Top News
Next Story
Newszop

गुरुग्राम पुलिस ने पैसाें से भरा बैग रखकर फिल्मी अंदाज में अपहर्ताओं को किया काबू

Send Push

-आराेपियाें में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही

-दो युवकों का अपहरण करके एक करोड़ रुपये फिरौती मांगने के 5 आरोपी गिरफ्तार

-आरोपियों के कब्जा से एक कार, एक बाईक व एक बैग बरामद

गुरुग्राम, 24 अक्टूबर . दो युवकों का अपहरण करके एक करोड़ रुपये फिरौती मांगने के पांच आरोपियों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में काबू किया है. आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक बाईक व एक बैग बरामद किया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को काबू करने के लिए एक योजना के तहत पैसों का बैग रखा गया. जिसको लेने आए आरोपियों के साथ पुलिस टीम की झड़प हो गई. जिसमें उप-निरीक्षक सुमित कुमार प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार के हाथ में भी फ्रेक्चर आया है.

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुनील दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है. उपरोक्त आरोपियों ने पहले अमन (पीडि़त) की रेकी की थी. इसके बाद उन्होंने अमन का अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई.

पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाईन्स की पुलिस को शिकायत देकर कहा कि 23 अक्टूबर को उसका बेटा अमन व उसका दोस्त गणेश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में गलेरिया मार्केट गुरुग्राम गए थे. जब उसका लडक़ा व उसका दोस्त गणेश घर वापिस नहीं आए तो उसने उनके पास कॉल की. उन दोनों का फोन बन्द था. समय करीब 3:30 बजे इसके लडक़े अमन के एक अन्य दोस्त ने उनको फोन करके बतलाया कि अमन का उसके पास फोन आया था. फोन पर अमन ने बताया था कि कुछ लोगों ने उसे (अमन) व गणेश को बंधक बना रखा है. एक करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहे हैं. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. कुछ अज्ञात व्यक्ति इसके लडक़े व उसके दोस्त का अपहरण करके बंधक बनाकर जान से मारने का भय दिखाकर फिरौती मांग रहे है. इस शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स में केस दर्ज किया गया.

अपराध शाखा सेक्टर-10 गुरुग्राम की पुलिस टीमों की संयुक्त पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा गुरुवार को 5 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान ऋषि पाल, कुलदीप, दीपक, सुनील व सोनू के रूप में हुई है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऋषि पाल (35) निवासी गांव आवली जिला सोनीपत हाल पता अपेक्स सोसायटी सेक्टर-37डी गुरुग्राम, कुलदीप उर्फ मोनू (31) निवासी गांव इंतल कलां जिला जींद, दीपक उर्फ डम्बल (21) निवासी गांव मोखरा जिला रोहतक हाल निवासी सेक्टर-10 नजदीक आशीष वाटिका गुरुग्राम, सुनील (32) निवासी खरेंटी जिला जींद व सोनू (21) निवासी गांव दिनोद जिला भिवानी हाल निवासी सेक्टर-10 गुरुग्राम को काबू किया है.

हरियाणा

Loving Newspoint? Download the app now