– सांसद ने किया एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण के कार्य का निरीक्षण
ग्वालियर, 27 मई . शहर में निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड (फ्लाई ओवर) के द्वितीय चरण के कार्य का सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि फूलबाग से लेकर नदीगेट तक का कार्य बरसात से पहले पूर्ण करने के प्रयास किए जाएं, जिससे स्वर्ण रेखा में बरसात के पानी के बहाव से कार्य प्रभावित न हो. उन्होंने पुराने एबी रोड से आने वाले यातायात को एलीवेटेड रोड का लाभ मिले, इसकी रूपरेखा बनाने के लिये भी सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री से कहा.
निरीक्षण के दौरान सांसद कुशवाह महारानी लक्ष्मीबाई समाधि, फूलबाग, नदी गेट, छप्परवाला पुल, जीवाजीगंज, कमानी पुल, ढोली बुआ पुल, तारागंज व हनुमान बांध क्षेत्र में पहुँचे. एलीवेटेड फ्लाई ओवर द्वितीय चरण का निर्माण लगभग 926.21 करोड़ रुपये की लागत से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी ए.बी. रोड़ तक किया जा रहा है. मुख्य कॉरीडोर की लंबाई 7.42 कि.मी. एवं चढ़ने और उतरने के लिए 13 रेम्पों की लंबाई 4.99 कि.मी. है. इस प्रकार द्वितीय चरण की कुल लंबाई 12.41 कि.मी. है. वर्तमान में गिरवाई चौकी से तारांगज तक कार्य प्रगतिरत है. नदी गेट पर भी फाउण्डेशन का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य नवम्बर 2027 तक अनुबंध के अनुसार पूर्ण किया जा रहा है.
सासंद कुशवाह ने कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण को निर्देश दिए गए कि कम से कम लोगों के मकानों को क्षति पहुंचाते हुए एलीवेटेड रोड़ का निर्माण कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि भू-अर्जन की कार्यवाही राजस्व विभाग से समन्वय कर जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाए, जिससे की कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके. कार्यपालन यंत्री सेतु लोक निर्माण जोगिंदर सिंह यादव ने बताया कि नगर पालिक निगम से स्ट्रीट लाईट हटाने, डिवाईडर हटाने, बस स्टॉप, गेन्टरी बोर्ड हटाने एवं प्रेस क्लब की बाउन्ड्री वॉल, मानस भवन की बाउन्ड्री वॉल हटाने की अनुमति प्राप्त कर ली गई है. द्वितीय चरण के कार्य में कुछ निजी भूमि का भी भू-अर्जन किया जाना है, जिसके लिए विभाग द्वारा भू-अर्जन की राशि जमा कर दी गई है. साथ ही प्रकरण आर.सी. एम.एस. पोर्टल के माध्यम से प्रेषित कर दिया गया है.
तोमर
You may also like
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल