धर्मशाला, 04 मई . एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है. पंजाब किंग्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 236 रन बनाए. पंजाब की ओर से ओपनर प्रभसिमरन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों सबसे अधिक 91 रन बनाये. उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर सात छक्के और छह चौके जड़े. हालांकि वह अपने शतक से महज नौ रन दूर रह गए.
इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रनों के महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 25 गेंदों में 45 रन बनाए. शशांक सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर पंजाब के स्कोर को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा मारकस स्टायनिस ने महज 5 गेंदों में 15 नाबाद रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिस ने 14 गेंदों में तेजतर्रार 30 रन बनाए. इसके साथ ही नेहल वढेरा ने नौ गेंदों में 16 और प्रियांश आर्या ने महज एक रन बनाया.
उधर गेंदबाजी की बात करें तो आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट अपने नाम किये जबकि एक विकेट प्रिंस यादव ने लिया.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
बाबिल खान के वायरल वीडियो पर हार्शवर्धन राणे की सलाह
पति निकला दारूबाज तो पत्नी भागी एक महिला के साथ, किया समलैंगिक विवाह 〥
पति के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी! दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर 〥
सूरत में हनीट्रैप मामले में तीन गिरफ्तार, बुजुर्ग से लूटे 1.15 लाख रुपये
दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई 〥