अयोध्या में राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवानों ने दी सलामी प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय लोग रहे मौजूद
अयोध्या, 24 मई . वीरगति को प्राप्त लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवानों ने सलामी दी. इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी और भारी संख्या में मौजूद लोगों ने बलिदानी लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि प्रदान की. इस दौरान 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि बलिदानी लेफ्टिनेंट मांता को प्रदान की गई
अयोध्या निवासी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी की पोस्टिंग सिक्किम में थी. गुरुवार को आपरेशनल गश्त के दौरान साथी अग्निवीर जवान नदी में गिर गया था. नदी के तेज बहाव में जवान बहने लगा. इसी बीच लेफ्टिनेंट शशांक नदी में कूद गए और उन्होंने जवान को मौत के मुंह से खींच कर बाहर निकाल लिया. लेकिन इस दौरान वह बलिदान हो गए. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम को ही सेना के विशेष विमान से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लाया गया था. रात में पार्थिव शरीर को मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा गया था. दरअसल शहीद के पिता मर्चेंट नेवी में अमेरिका में तैनात हैं. सूचना मिलने पर वह शनिवार सुबह यहां पहुंचे. इसके बाद सुबह पार्थिव शरीर उनके आवास ले जाया गया. जहां से अंतिम यात्रा सरयू तट के लिए शुरू हुई. सेना की टुकड़ी ने उनके पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर दिया. पिता जंग बहादुर तिवारी ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के समय सेना ने उनके पिता को तिरंगा सौंपा तो वह फफक पड़े. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत भारी संख्या में लोगों ने बलिदानी लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि दी.
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का प्रमाण पत्र परिजनों को सौंपा. गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बलिदानी के परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही उनकी स्मृति में स्मारक बनाए जाने के लिए भी कहा था.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने असम में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा
टेस्ट टीम में शामिल न होने पर दिल्ली के खिलाफ मैच में नाखुश नजर आए अय्यर, कहा- मैं संतुष्ट नहीं हूं..
पेसलपाड़ एवं तुमरेल मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली पांच-पांच लाख के इनामी एसीएम कैडर के थे
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने किया गौशाला का निरक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
प्रशिक्षित कार्यकर्ता समाज में जब कार्य करता है तो संगठन को अलग पहचान मिलती है : राजू पोरवाल