Top News
Next Story
Newszop

Rajasthan Weather Today: पिंक सिटी में गुलाबी ठंड, उदयपुर और जोधपुर में भी गिरा पारा, सर्द हुई राजस्थान में रातें

Send Push

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की विदाई को काफी समय हो गया है। बारिश का दौर थमने के बाद से प्रदेश के तापमान में कमी आ रही है। न्यूनतम तापमान के गिरने से प्रदेश के कई जिलों में सुबह-शाम ठंड की शुरुआत हुई है। प्रदेश में अधिकतर जिलों में गुलाबी ठंड पड़ रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना बना हुआ। हालांकि दोपहर के समय धूप निकलने से गर्मी का अहसास अभी भी जारी है, लेकिन सुबह-शाम में कुछ राहत मिल रही है।

इस बीच प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज राजस्थान के 4 जिलो में 48 घंटे के भीतर हल्की बारिश हो सकती है, इससे मौसम में बदलाव आएगा और ठंड भी बढ़ेगी। आइए अब आपको बताए कैसा रहेगा मौसम का हाल -


ये भी पढ़ें -


राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

राजस्थान में मौसम ठंडा होने लगा है। राजधानी समेत जोधपुर, उदयपुर व अन्य जिलों में सुबह-शाम की ठंड पड़ रही है। इस बीच अनुमान लगाया जा रहा कि दिवाली तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। राजस्थान में जल्द ही कंबल निकालने की आवश्यकता पड़ने लगेगी।

ये भी पढ़ें -


इन चार जिलो में होगी बारिश

मौसम विभाग कि रिपोर्ट के अनुसार, आगामी 48 घंटों में राजस्थान की राजधानी जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जोधपुर व अन्य आसपास के हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि इस बीच पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में 22 से 25 अक्टूबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
Loving Newspoint? Download the app now