Regional
Next Story
Newszop

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Send Push

 

बरेली, 17 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने, NRC में क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती कराए जाने, कोलोकेटेड ओर नॉनकोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रोँ में बर्तन खरीद, आंगनबाड़ी केद्रों के निर्माण तथा पोर्टल पर फीडिंग आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला पोषण समिति की समीक्षा करते हुये पाया गया कि शतप्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रो हेतु खाना बनाने वाले बर्तन,गैस सिलेंडर आदि अभी तक क्रय नहीं किये गए हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को समस्त खण्ड विकास अधिकारी/सीडीपीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर समस्त वस्तुए एक सप्ताह के अंदर क्रय करने हेतु निर्देशित करने तथा जिस गांव में 23 अक्टूबर तक समस्त वस्तुओं का क्रय नहीं होता है तो उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए ।

बैठक में विकास खण्ड रामनगर के ग्राम मऊचन्दपुर में लर्निंग लैब शुरू करने के निर्देश दिये गये।

विकास खंडो में सीडीपीओ कार्यालय बनाये जाने हेतु भूमि चिन्हित करने तथा अक्रियाशील आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमानुसार नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, डीपीओ, अपर नगर आयुक्त, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now