इंटरनेट डेस्क। होने से पिछले कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। लोगों के अभी इससे राहत मिली हुई है। बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने से राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने से मौसम ठंडा रहा है। आगामी दो-तीन दिन लोगों को और गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि 15 मई के बाद प्रदेश में लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से व पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है।
पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस दौरान उष्ण लहर का नया दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी राजस्थान में कही-कही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सहाड़ा भीलवाड़ा में 16.0 एमएम रिकॉर्ड की गई।
प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जयपुर में 40.0 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 37.8 डिग्री, बाड़मेर में 41.9 डिग्री, जैसलमेर में 42.0 डिग्री, जोधपुर में 40.4 डिग्री और बीकानेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे एयरफील्ड को निशाना बनाना बहुत कठिन'
ईशान खट्टर ने 'द रॉयल्स' के सेट से शेयर की बीटीएस फोटो, ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद
Home Loan : सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए ₹30 लाख पर कितनी बनेगी EMI?
'लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए'