जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब प्रदेश के कोटा जिले के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को कोटा जिले की लोढाहेड़ा, हिंगोनिया और कनवास पंचायत में लोगों को सौगातें दी हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के 13 करोड रुपए से अधिक के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस दौरान हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य , सडक़, बिजली, पानी समेत सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम कर रही है। सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तीनों ही उपखंड में कॉलेज खोल दिए गए हैं और भवन की भी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन कॉलेज का सबसे अधिक लाभ बेटियों को मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
हीरालाल नागर ने ने कहा कि आवाँ चौराहे से धुलेट चौराहे तक 2 करोड रुपए की लागत से गौरव पथ बनेगा। इससे कॉलेज भी जुडेगा और बाईपास भी बेहतर होगा।
हर घर को भी पीने का शुद्ध पेयजल मिल सकेगा
नागर ने लोढ़ाहेड़ा में संबोधित करते हुए कहा कि कालीसिंध पर एनिकट बनने से यहां पडने वाले भंवर से मुक्ति मिलेगी। लोढ़ाहेड़ा से कूंकड़ाखेड़ी हनुमान जी तक तीन किलोमीटर ग्रेवल सडक़ बनी है। यहां सडक़ निर्माण के लिए बजट में प्रस्ताव ले लिया गया है। जल्दी यहां डामर रोड की स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि परवन से हर खेत को पानी मिलेगा तो हर घर को भी पीने का शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पाकिस्तान आतंकवादियों के शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है : विदेश सचिव
IPL 2025: सूर्या यादव का बनाया ये रिकॉर्ड नहीं टूटेगा सालों में, कर दिया ये बड़ा कारनामा
07 अप्रैल से सूर्यदेव इन 4 राशियों का भाग्य करेंगे प्रवल, मिलेगा भाग्य का साथ होगा धन का लाभ
Health Tips- क्या आप बहुत ज्यादा डाइटिंग कर रहे हैं, तो हो सकती हैं ये बीमारियां
आखिर क्या है पाकिस्तान को धूल में मिलाने वाला LMS ड्रोन ? जानिए इसकी ताकत तकनीक और काम करने का तरीका