इंटरनेट डेस्क। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित भुज एयरबेस का दौरा किया। यहां पर राजनाथ सिंह ने वायु योद्धाओं को संबोधित किया। बता दें कि हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए देश को गौरवान्वित किया था।
बता दें कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पकिस्तान में आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया और पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा ‘अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है।
राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने महज़ 23 मिनट में पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया।
pc- naya india
You may also like
बिल गेट्स ने 20 वर्षों में अपनी 99% संपत्ति दान करने की कि घोषणा, मार्क जुकरबर्ग की भी तारीफ...
हुमा कुरैशी ने OTT प्लेटफार्मों पर वेतन असमानता का मुद्दा उठाया
तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
टूरिस्ट फैमिली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
IPL 2025 के रिस्टार्ट के पहले सुनील गावस्कर ने हार्दिक को लेकर कही ये बात...