इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे के दूसरे दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित आमेर किला पहुंचे। यहां उनका राजस्थानी शैली में शाही स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए और डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मौके पर मौजूद रहे। किले के हाथी स्टैंड से उन्हें खुली जिप्सी में महल तक लाया गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रास्ते में उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग का नजारा भी लिया, वे यहां करीब 11 बजे तक रुके और फिर रामबाग के लिए रवाना हो गए, रामबाग पहुंचकर वे लंच करेंगे और फिर दोपहर 2.45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
दोपहर करीब 4 बजे वे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे, इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने का कार्यक्रम है। शाम के समय जेडी वेंस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और फिर रामबाग पैलेस में ही विश्राम करेंगे।
pc-dainiktribuneonline.com
You may also like
हिटलरशाही से देश को बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ लड़ना जरूरी : शमशेर सिंह गोगी
मिलिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों से
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी. मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा ι
पूजा करते हैं तो रखें ध्यान.. ये चीजें जमीन पर रखने से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज.. नहीं मिलता फल ι
SonyLIV पर आ रहा है 'Black, White & Gray – Love Kills', एक रोमांचक क्राइम डॉक्यू-ड्रामा