इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा है। इस बात का इनपुट इंटेलिजेंस ब्यूरो को मिला था। इनपुट के आधार पर ही नागौर एसपी ने सांसदकी सुरक्षा के लिए एक क्यूआरटी टीम उपलब्ध कराई है। यह टीम केवल नागौर में उनके प्रवास के दौरान उनके साथ रहेगी, नागौर की सीमा के बाहर जाते ही उनकी सुरक्षा हटा ली गईं।
जब सांसद बेनीवाल नागौर से जयपुर आए तो नागौर की सीमा समाप्त होते ही सुरक्षा भी हटा दी गई वे शुक्रवार और शनिवार को जयपुर में रहे, लेकिन वहां उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई, इस स्थिति से नाराज होकर सांसद बेनीवाल ने सुरक्षा में तैनात दोनों पीएसओ को लौटा दिया।
नागौर एसपी नारायण टोगस द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि सांसद के नागौर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन से एक क्यूआरटी टीम को हथियारों सहित उनके निवास के सामने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, इसके अलावा, कंट्रोल रूम प्रभारी को पीएसओ के समन्वय से सांसद के आवागमन और कार्यक्रमों के दौरान संबंधित थानों से एस्कॉर्ट की व्यवस्था करनी होगीं।
pc-ichowk.in
You may also like
IPL 2025: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, 24 घंटे में साई सुदर्शन ने छीनी ऑरेंज कैप
भाजपा विदेश विभाग के प्रभारी चौथाईवाले का नेपाल दौरा कल से
बंदर-तोते का यह उपाय चमका देगा किस्मत. शनिदेव होंगे प्रसन्न, पूरी करेंगे हर मुराद ⤙
सफलता की सीढ़ी: आचार्य चाणक्य की 5 विशेषताएं
किसानों के लिए चूहों को भगाने की निंजा तकनीक