इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के विरोध में जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने पर विवाद हो गया। हालांकि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने तुरंत हालात संभालते हुए मामला शांत कराया। इससे पहले काफी देर तक प्रदर्शनकारी मौके पर जमे रहे, जिसके बाद एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। वहीं, बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और बड़ी चौपड़ पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन के लिए बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थक जुटे थे, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाए थे, मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने और नारेबाजी का वीडियो वायरल हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जुट गए, इसके बाद लोगों ने विधायक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भीड़ को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन भीड़ कार्रवाई पर अड़ी रही। दोनों विधायक समेत मस्जिद कमिटी के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, पुलिस कमिश्नर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद विधायकों ने फिर से भीड़ को समझाने का प्रयास किया।
PC - NDTV RAJ
You may also like
IPL 2025: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, 24 घंटे में साई सुदर्शन ने छीनी ऑरेंज कैप
भाजपा विदेश विभाग के प्रभारी चौथाईवाले का नेपाल दौरा कल से
बंदर-तोते का यह उपाय चमका देगा किस्मत. शनिदेव होंगे प्रसन्न, पूरी करेंगे हर मुराद ⤙
सफलता की सीढ़ी: आचार्य चाणक्य की 5 विशेषताएं
किसानों के लिए चूहों को भगाने की निंजा तकनीक