Regional
Next Story
Newszop

Jaipur: आरएसएस के कार्यक्रम में असामाजिक तत्वों ने मचाया बवाल, चाकूबाजी कि घटना में 8 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

Send Push

By shiv sharma

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरूवार का एक बड़ा कांड देखने को मिला। वैसे यह घटना देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार करणी विहार थाना इलाके में गुरुवार रात को आरएसएस की ओर से मनाए जा रहे शरद पूर्णिमा उत्सव में भारी बवाल मच गया। कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। इससे संघ के सात-आठ कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से करणी विहार थाना इलाके में स्थित निम्बार्क नगर के शिव मंदिर में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा था। उसमें खीर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। खीर वितरण और खेल के साथ साथ संघ के स्वयंसेवक जयघोष लगा रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने एतराज जताया तो उन्होंने हनुमान चालीसा शुरू कर दिया, इससे गुस्साए पड़ोस में रहने वाले बाप बेटे चाकू और लाठी लेकर वहां आ गए। उन्होंने वहां आते ही चाकूबाजी शुरू कर दी, इसमें संघ के 7-8 कार्यकर्ता घायल हो गए।

मच गई भागदौड़
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चाकूबाजी की घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई और आक्रोशित लोगों ने वहां जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग करणी विहार थाने के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी अमित कुमार सहित तमाम पुलिस अफसर वहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया।

pc-moneycontrol.com

 

Loving Newspoint? Download the app now