नई दिल्ली। देश के 44 लाख छात्रों को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का शिद्दत से इंतजार है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा कि रिजल्ट आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। माना जा रहा है कि एक हफ्ते में ही सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। सीबीएसई पिछले साल की तरह एक ही दिन 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को चिट्ठी भेजकर कहा है कि वे बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को 6 अंकों का कोड नंबर उपलब्ध करा दें। ताकि वे डिजीलॉकर में अपना अकाउंट बना सकें। डिजिलॉकर में ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध करा देगा।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल 18 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थीं। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले एक और अहम फैसला भी पिछले दिनों किया था। सीबीएसई ने जानकारी दी थी कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र फिर से मूल्यांकन या अपने सब्जेक्ट में मिले अंकों की पुष्टि के लिए जांची गई कॉपियों की फोटोकॉपी हासिल कर सकेंगे। स्कूलों के जरिए सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा कॉपियों की फोटोकॉपी छात्र ले सकेंगे। इससे छात्रों को समझने में सुविधा होगी कि संबंधित सब्जेक्ट के जिन सवालों को उन्होंने हल किया, उसमें उनको कितने अंक मिले और एक्जामिनर ने मूल्यांकन ठीक से किया या नहीं। छात्र को अगर लगेगा कि मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया, तो इसे वो चुनौती दे सकेगा।
अब छात्रों को बताते हैं कि वे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट किस तरह चेक करें। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ याद रखना होगा। रिजल्ट वाले दिन cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का अलग-अलग लिंक दिया जाएगा। इसमें क्लिक करने के बाद रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ देते ही प्रोविजिनल मार्कशीट दिख जाएगी। इसे छात्र डाउनलोड भी कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिलॉकर एप और उमंग एप से भी सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट छात्र देख सकेंगे। सीबीएसई इसके अलावा एसएमएस नंबर भी जारी करेगा। जिसके जरिए मैसेज भेजकर छात्र अपना नतीजा जान सकेंगे।
The post appeared first on .
You may also like
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
पीएम मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा रद्द होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा
रिश्तों का कत्ल! 15 साल की मासूम को पिता ने बनाया अपनी हवस का शिकार, मां की शिकायत पर केस दर्ज
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग? 〥
Met Gala 2025: सितारों की शानदार फैशन रात