नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में रियान पराग को अधिकतर मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने का मौका मिला है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के कारण मैदान से दूर रहे हैं। राजस्थान की टीम इस सीजन में अब तक कुल 9 मैच खेल चुकी है। इन 9 मैचों में से टीम को 7 में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मैचों में मिली हार के बाद अब राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई है। राजस्थान को पिछसी हार आरसीबी के खिलाफ मिली है।राजस्थान रॉयल्स की इस नाकामी के पीछे कमजोर कप्तानी भी बड़ी वजह है। रियान को आईपीएल में पहली बार कप्तानी का मौका मिला, लेकिन टीम उनके नेतृत्व में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। सिर्फ कप्तानी ही नहीं, रियान राजस्थान के लिए इस सीजन में बल्लेबाजी में भी नहीं चले। इसके साथ ही फील्डिंग में की गई उनकी चूक के कारण टीम को भारी नुकसान हुआ है। इस सीजन में रियान से छूटे कुल 4 कैचरियान पराग की पहचान एक तेज तर्रार फील्डर की रही है। बहुत कम मौकों पर ऐसा देखा जाता है कि उनसे गलतियां होती है, लेकिन इस सीजन में उन्होंने चार कैच छोड़ हैं, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। ऐसा ही कुछ आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी देखने को मिला जब रियान से फिल साल्ट का कैच छूटा। फिल साल्ट को जब जीवनदान मिला तो वह सिर्फ 1 रन के स्कोर पर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी रियान पराग की हालत खराब रही है। रियान इस सीजन में राजस्थान के लिए 9 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 234 रन बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.94 का रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, रियान पराग के बल्ले से इस सीजन एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई। बता दें कि राजस्थान की टीम ने रियान पराग को आईपीएल 2025 के लिए 14 करोड़ में रिटेन किया था।
You may also like
Rajasthan Heatwave Intensifies: Barmer Crosses 44°C, Thunderstorm and Rain Alert Issued From April 26
हाथों में तख्तियां, दिलों में शोक... पहलगाम हमले के विरोध में गुस्से से धधक रही दिल्ली, आज बंद रहेंगे बड़े बाजार
18 की उम्र में किया संघर्ष, पहला गाना भी नहीं हुआ रिलीज, ऐसे पल भर में बदल गई अरिजीत सिंह की किस्मत
मुस्लिम महिलाओं का हलाला: क्यों न चाहते हुए सोना पड़ता है गैर मर्द के साथ? जाने समाज का गंदा सच ♩ ♩♩
लखनऊ में टाटा मोटर्स के कैंपस में 45 दिन से टहल रहा था तेंदुआ, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू