Top News
Next Story
Newszop

चाय वाले के पास 100 करोड़ रुपये, ठगी के लिए ऐसा रास्ता चुना की नटवरलाल भी हो जाता हैरान, पुलिस के सामने खोले राज

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक चाय वाले ने लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बताता था और लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करता था। बड़ी बात ये है कि जिस चायवाले ने लोगों को झांसा दिया उसके परिजन उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा चुके हैं। मंदिर हसौद क्षेत्र का मामलादरअसल, ठगी का मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ठगी की शिकायत लेकर थाने में पहुंचा। युवक ने अपनी शिकायत में कहा कि भुवनेश्वर साहू ने उसे शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का वादा करके उसके साथ 7 लाख रुपये की ठगी की है। शिकायत करने वाले युवक का नाम कुबेर वर्मा है। कुबेर वर्मा ने बताया कि उसने भुवनेश्वर साहू के खाते में 7 लाख रुपए जमा कराए थे। कुछ दिनों तक मुनाफे के पैसे मिले लेकिन बाद में उसने जवाब देना बंद कर दिया। कुछ दिनों बाद भुवनेश्वर साहू ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और मौके से गायब हो गया। उसके बाद कुबेर को ठगी का एहसास हुआ। उसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। कैसे देता था लोगों को झांसापुलिस ने भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हैरान करने वाले खुलासे किए। पुलिस की पूछताछ में भुवनेश्वर साहू ने बताया कि वह लोगों को झांसे में लाने के लिए उन्हें बताता था कि वह शेयर बाजार का बहुत बड़ा खिलाड़ी है। उसके बाद वह लोगों को प्रॉफिट दिलाने की बात कहकर अपने खाते में पैसा जमा करवा लेता था। उसने बताया कि करीब 400 लोगों के साथ उसने ठगी की है। उसके बताया कि उसने करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। कमीशन पर रखे लोगभुवनेश्वर साहू ने बताया कि वह पहले चाय ठेला लगाता था। बाद में उसने दो साथी मनोहर और शत्रुहन के साथ मिलकर ठगी का काम करने लगा। उसने ठगी के लिए बाकी आरोपियों को 10 प्रतिशत कमीशन पर रखा था। कमीशन में रखे गए लोग भी लोगों को झांसे में लेकर निवेश करवाते थे। उसने पुलिस को बताया कि जमा किए गए पैसों से उसने करीब 2 करोड़ रुपए शेयर मार्केट में निवेश किए जो डूब गए। बाकी पैसों से उसने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से जमीन और प्रॉपर्टी खरीद ली।
Loving Newspoint? Download the app now