दरअसल, फोटोज में करिश्मा काले रंग के कपड़ों में स्टाइल क्वीन बनी नजर आ रही हैं। उनके इस अंदाज को देखकर कोई भी नहीं कहेगा कि वो 50 साल की हैं। लेकिन कुछ लोगों को हसीना का ऐसा रूप रास नहीं आ रहा है। तभी तो वो डीवा का लुक और स्टाइल इग्नोर कर उन्हें ताने मारने लगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@therealkarismakapoor)
स्टाइल क्वीन बनी करिश्मा कपूर
फोटो में करिश्मा कोर्ड सेट पहनी नजर आ रही हैं। हसीना ने ब्लैक टॉप पहना है, जिसपर गोल्ड रंग की स्ट्राइप्स बनी नजर आ रही हैं। अटायर की नेकलाइन राउंड है, जिसपर ऐड बॉर्डर काफी सुंदर लग रहा है। साथ ही स्लीव्स भी फुल लेंथ नजर आई, जिससे लुक के एलिगेंस में इजाफा हुआ। जबकि राउंड शेप बटन करिश्मा के ब्लैक टॉप को और भी क्लासी बनाते दिखे।
साथ में पहनी दिखीं बलून पेंट्स

अटायर को ग्रेसफुल बनाने के लिए करिश्मा टॉप के साथ बलून पेंट्स पहनी नजर आईं, जिसकी फुल लेंथ है। पेंट्स पर भी टॉप की तरह गोल्ड कलर की स्ट्राइप्स बनी हैं, जिससे उनका लुक जानदार बन रहा है। मैचिंग पेंट्स की वजह से ही करिश्मा का पूरा अटायर मॉडर्न और स्टाइलिश बन गया और वो क्लासी दिखीं।
लाइट जूलरी ने दिखाया क्लासी
करिश्मा ने अटायर एन्हांस करने के लिए साथ में लाइट जूलरी की मदद ली। वो स्क्वायर शेप वाले डायमंड ईयररिंग्स पहनी नजर आ रही हैं, जिनकी आउटलाइन ब्लैक है। राउंड नेकलाइन होने की वजह से उन्होंने नेकपीस अवॉयड किया। लेकिनहां, करिश्मा दोनों हाथों में रिंग्स पहनी दिखीं जिससे उनका लुक कंप्लीट बन गया। ब्लैक कोर्ड सेट के साथ उन्होंने शाइन वाली मैचिंग हील्स पेयर की हैं।
मिनिमल मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती

पूरा लुक सिंपल लेने के बाद करिश्मा ने मेकअप भी लाइट किया, जिससे हसीना की खूबसूरती में चार-चांद लग गए हैं। फाउंडेशन और बल्श से उन्होंने फेस को एन्हांस किया। साथ ही आंखों में भी मोटा काजल लगाई नजर आईं। एक्ट्रेस की डॉर्क ब्लैक आईब्रो भी परफेक्ट लग रही है। जबकि ब्राउन लिप्सिटक ने लुक में ग्रेस ऐड की।
लोग ने दिए ऐसे रिएक्शन
करिश्मा का लेटेस्ट लुक देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करने लगे। पर कई यूजर्स ऐसे थे जिन्होंने हसीना के लुक पर अजब-गजब रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, 'सॉरी पर अब वो बात नहीं है।' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'बुढ़ापा आ गया है मैम।' और, किसी ने तो यह कह डाला कि एक्ट्रेस भूत बनकर क्यों खड़ी हैं। खैर, लोग जो भी कहते रहें पर करिश्मा अपने फैशन गेम को हमेशा यूनिक रखना पसंद करती हैं। तभी तो एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक्स को लोग पसंद करते हैं।
You may also like
आईपीएल के लीग मुकाबलों के लिए मुस्तफिजुर को मिली अनुमति
राहुल गांधी ने तोड़ा कानून, उन्हें जेल भेजा जाए : दिलीप जायसवाल
'धमाल 4' को लेकर आया बड़ा अपडेट, ईद के खास मौके पर होगी रिलीज
ग्रेटर नोएडा : दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, सात मोटरसाइकिल बरामद
कोरिया की खूबसूरती में डूबीं हिना खान, वेजिटेरियन फूड को लेकर कही ये बात