नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पीलीखंती इलाके में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े जीतू नाम के युवक ने एक मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान पूजा मौर्य और उनकी बेटी पल्लवी मौर्य के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय शहर के मीनाक्षी चौक से आगे मालवीय हॉस्पिटल के पीछे पीलीखंती क्षेत्र का है। रविवार को शाम को लगभग पांच बजे यह जीतू नाम के युवक ने दोनों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। जीतू ऑटो ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था। तीनों में किसी बात को लेकर हमेशा झगड़ा होता था। तंग आकर युवक ने दोनों की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीमघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरकरण सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने क्या कहा?इस जघन्य हत्याकांड से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और लोगों ने घटनास्थल के पास खड़े एक ऑटो में तोड़फोड़ भी की। एसपी गुरकरण सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मां-बेटी की लाशें वहां पड़ी मिलीं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। एसपी ने कहा कि हमने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हमें प्राप्त हुए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
You may also like
जाम्बिया में रु. 19 करोड़ डॉलर, रु. 4 करोड़ के सोने के साथ भारतीय गिरफ्तार
सुबह खाली पेट बस यह एक चीज़ खा लें, मोटापा ऐसे होगा गायब कि लोग पूछेंगे आपका सीक्रेट ∘∘
जम्मू में बादल फटने से बाढ़ से व्यापक तबाही, तीन लोगों की मौत
सीजेआई-सुप्रीम कोर्ट पर दुबे के विवादित बयान पर भाजपा ने हाथ खड़े किए
कोई भी देश Vicks और Iodex जैसे जहर नहीं बनाता लेकिन भारत में पैसे के दम पर सब हो रहा है ∘∘