नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली है। अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए। पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और आरसीबी की शुरुआत भी खराब रही। चौथे ओवर तक तीन विकेट गिर गए। इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर टिक गए। दोनों ने टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया था। पोरेल ने क्रुणाल जीवनदान दे दियाक्रुणाल पंड्या को इस मैच में अभिषेक पोरेल ने जीवनदान दिया। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली को क्रुणाल का विकेट मिल सकता था। उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन चूक गए। गेंद हवा में गई डीप मिड विकेट पर आसानी से लपका जा सकता था। अभिषेक पोरेल के हाथ में आने के बाद गेंद निकल गई। इस समय आरसीबी का स्कोर 125 रन ही था। रनआउट का मौका भी गंवा दियाकैच छोड़ने के बाद भी अभिषेक पोरेल के पास विराट कोहली का रन आउट करने का मौका था। लेकिन वह यहां भी चूक गए। गेंद हाथ से छिटने के बाद वह गम मनाने लगे। वहीं क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली दूसरे रन के लिए भागे। स्टार्क अभिषेक की तरफ थ्रो करने के लिए चिल्ला रहे थे लेकिन वह लेट हो गए। जब तक उनका थ्रो आया विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच चुके थे। 19वें ओवर में ही आरसीबी जीतीअपने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिये 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल के मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। जीत के लिये 163 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने एक समय 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाये ।आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई ।
You may also like
भारतीयों को अपने यहां बसने के लिए लोगों को दे रहे हैं लाखों रुपए यह 10 देश.. साथ में बंगला और गाड़ी भी FREE ⤙
भारत में सबसे महंगा मशरूम: कश्मीर का गुच्छी
छोटे बच्चों के मजेदार परीक्षा उत्तर ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
भीलवाड़ा की बेटी ने रचा इतिहास, चोट की वजह से 8 महीने मैदान से बाहर रहने के बावजूद जीता नेशनल पदक