Next Story
Newszop

दिलजीत ने रख ली हिंदुस्तान की शान, प्रियंका- शाहरुख सहित 306 को पीछे छोड़ पाया पहला स्थान

Send Push
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने जब से मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है, हर ओर उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। लेकिन, अब वह शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे 306 सितारों को पीछे छोड़ सबसे आगे निकल गए हैं। दरअसल, वोग की ओर से बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्स की लिस्ट जारी की गई। जिसमें दिलजीत पहले स्थान पर हैं।

सिंगर का पटियाला के महाराजा बनकर ब्लू कार्पेट पर आना लोगों का इतना दिल जीत गया कि उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी फैशन की रात का बादशाह' बना दिया। हाथ में तलवार लिए दिलजीत का सफेद कपड़ों में शाही अंदाज सबसे यूनिक और स्टाइलिश लगा। जिसके आगे इवेंट में फेसम डिजाइनरों को कपड़े पहनकर आए फेमस स्टार भी पीछे छूट गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @priyankachopra/ diljitdosanjh/ sabyasachiofficial)
वोग की ओर से लोगों से मांगे गए वोट image

दरअसल, वोग की ओर से मेट गाला में आए सितारों के लुक्स को लेकर पोल कराया गया। इस दौरान एनुअल स्टाइल राउंडअप के लिए रीडर्स को बुलाकर 307 में से उनके फेवरेट लुक के बारे में पूछा गया। जहां पंजाबी सिंगर को सबसे ज्यादा वोट मिले और अपने पंजाबी रूट्स को शान के साथ ग्लोबल लेवल पर प्रबल गुरुंग के कपड़ों में दिखाने वाले दिलजीत नंबर 1 आए।


क्या पहनकर आए थे दिलजीत? image

41 साल के दिलजीत पटियाला के महाराजा सर भूपिंदर सिंह के शाही लुक से इंस्पायर्ड लुक अपनाकर मेट गाला में आए थे। उन्होंने आइवरी शेरवानी जैसा अंगरखा पहना और साथ में मैचिंग कैप ली। जहां अंगरखा पर सुनहरा काम हुआ है और कढ़ाई से इसे सुंदर बनाया, तो कैप पर लिखी गुरमुखी सबका ध्यान खींच ले गई। जिससे वह फैशन स्टेटमेंट के साथ अपनी पंजाबी रूट्स को शोकेस कर गए। तभी को दिलजीत का स्टाइलिश अवतार अभी भी लोगों का दिल जीत रहा है।


तलवार से लेकर गहनों तक, सबकुछ महाराजा जैसा image

लुक को पूरा महाराजा वाली फील देने के लिए वह मैचिंग पग पर महाराजा जैसे ही कलगी लगाए दिखे, तो पन्ने- मोती का नेकलेस, रिंग, कड़ा और वॉच सहित सबकुछ परफेक्ट लगा। जिसे शेर के मुंह वाली उनकी तलवार ने और भी एन्हांस कर दिया। तभी तो उनका ये लुक हर किसी को मात देने में सफल रहा और मेट गाला में दिलजीत छा गए


अब जरा बाकी सितारों पर डालिए नजर image

अब मेट गाला में डेब्यू करने वाले भारतीय सितारे, शाहरुख खान सहित कियारा आडवाणी और पिछले कई सालों से इवेंट में जा रही प्रियंका पर नजर डालते हैं। जहां काले ओवरकोट, पैंट्स और शर्ट के साथ कई सारी जूलरी पहन शाहरुख गैंगस्टा वाइब्स दे गए।वहीं, कियारा आडवाणी गौरव गुप्ता के ब्लैक एंड वाइट गाउन में दिखीं। जिसे गोल्डन कॉरसेट से सजाकर बेबी बंप पर बच्चे की हार्ट बीट्स को अम्बिलिकल कॉर्ड से उनके दिल से अटैच किया। वहीं, प्रियंका ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट्स ड्रेस पहन पति निक के साथ दिखीं।

Loving Newspoint? Download the app now