हैदराबाद:आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए।वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी। अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी में हो गई थी बहसअभिषेक शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। वह लगातार प्रहार कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों का दम निकाल रखा था। हालांकि, 99 रन के स्कोर पर आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर दिग्वेश राठी ने अभिषेक को शार्दुल ठाकुर द्वारा कैच आउट करवा दिया। इसके बाद दिग्वेश राठी ने एक बार फिर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक की ओर देखते हुए कुछ इशारा भी किया था, इससे शर्मा जी नाराज हो गए थे। दोनों के बीच माहौल गरमा गया था और बहस होने लगी थी। फिर बीच में अंपायर समेत लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को आना पड़ा। हालांकि, मैच के बाद बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला को दोनों खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए देखा गया। इसक घटना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो अभिषेक शर्मा से लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने कुछ बात की। इसके बाद अभिषेक और दिग्वेश ने भी एक दूसरे से हाथ मिलाया।
You may also like
जेनेवा में 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन, इस बार की थीम 'वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ'
20 मई मंगलवार की सुबह होते ही पलट जाएगा इन राशियों का भाग्य
रूस भारत को आगाह कर रहा है या यह उसका 'डर' है?
OMR शीट पर हस्ताक्षर कॉलम गायब, संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक परीक्षा को बेनीवाल ने बताया चीटिंग मॉडल
थार की तपती गर्मी से परेशान लोग ले रहे पहाड़ों की शरण, धार्मिक यात्राओं में भी बढ़ा रुझान