Next Story
Newszop

महाराष्ट्र से ताजमहल का दीदार करने आए 45 साल के शिवलिंग बावैया, बेहोश होकर गिरे, फिर नहीं उठ पाए

Send Push
अनिल शर्मा, आगरा: ताजमहल का दीदार करने आए महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई। बताया गया है कि रॉयल गेट के सामने पर्यटक बेहोश होकर गिर गया। उसे सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत ताज स्थित डिस्पेंसरी भेजा। यहां से हालत गंभीर देख पर्यटक को अस्पताल भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को महाराष्ट्र के रहने वाले 45 वर्षीय शिवलिंग बावैया स्वामी साथियों के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे। दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट पर वे ताजमहल के रॉयल गेट पर पहुंचे, तभी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। ये देख उनके साथियों में हड़कंप मच गया। पर्यटक की मदद के लिए ताज पर तैनात सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम आ गई। पर्यटक को तुरंत ही पश्चमी गेट स्थित डिस्पेंसरी में ले जाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर देख अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मौत की वजह स्‍पष्‍ट नहींअस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि पर्यटक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। साथियों ने बताया कि वे जयपुर भ्रमण करके आए थे, वहां उनकी पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद दवाई ली थी।
Loving Newspoint? Download the app now