California Hells Ban Viral News: हम लड़कियों को हाई हील्स पहनना बहुत पसंद होता है। लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि किसी शहर में ऊंची हील पहनना गैकानूनी हो सकता है? सोचकर अजीब लगा न कि आखिर हील्स पहनकर घूमने में क्या बुराई है। ये कोई क्राइम थोड़ी है।आपको बता दें कि ये बात सच है कि इस शहर में हाई हील्स पहनने पर पाबंदी है। इस शहर का नाम कार्मेल-बाय-द-सी है, जो कैलिफोर्निया में मौजूद है। इस जगह पर अगर आप 2 इंच से ज्यादा ऊंची और पतली हील पहनना चाहते हैं, तो आपको पहले परमिट लेना होगा। इस शहर में हील पहनना मना!कार्मेल-बाय-द-सी (Carmel-By-The-Sea) शहर अपनी खूबसूरत गलियों, समुद्र के नजारों और फेयरीटेल जैसे घरों के लिए जाना जाता है। इस शहर में न तो स्ट्रीट लाइट हैं और न ही मकानों पर नंबर।लेकिन इन सबके बीच यहां कि सबसे दिलचस्प बात है कि यहां हाई हील्स पहनना अलाउड नहीं है। फिर भी अगर आपकी इच्छा है तो आपको सिटी हॉल से हील्स पहनने के लिए परमिट लेना पड़ता है। क्यों हील्स पहनना है मना?ये नियम 1963 में बनाया गया था। उस समय शहर की सड़कों और फुटपाथों की हालत कुछ ऐसी थी कि ऊंची हील पहनने पर गिरने का खतरा बढ़ जाता था। कई बार लोग फिसल कर घायल हो जाते थे। इससे बचने और कानूनी मामलों से शहर को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया गया। कोई भी 2 इंच से ऊंची या पतली हील पहनना चाहता है, तो उसे पहले सिटी हॉल से एक मुफ्त परमिट लेना होगा। परमिट लेने की प्रोसेस आसान और बिल्कुल फ्री होता है। वीडियो वायरल…इस जगह को लेकर ट्रैवल व्लॉगर जोरी मोरी @zorymory ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके बाद इस शहर की ये अनोखी बात जानकर लोग हैरान हो गए। इस वीडियो को करीब 20 लाख बार देखा गया और लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, 'ऊंची हील को छोड़ो और फ्लिप फ्लॉप पहनकर शहर का मजा लो।' दूसरे ने कहा, 'ये जगह वाकई में बेहद खूबसूरत है।'
You may also like
Vi का बड़ा कदम, आज से दिल्ली में शुरू होगा 5G नेटवर्क, लोगों को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा का लाभ
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को बड़ी सौगात! अब मिलेगी Unlimited Free Wi-Fi सेवा, जानें कैसे उठाएं फायदा
Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों को बर्बाद करने भारत ने 23 मिनट के लिए किया था पाकिस्तान का एयर डिफेंस जाम, इस तरह अंजाम तक पहुंचा ऑपरेशन सिंदूर
एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही छात्राओं को बड़ी सौगात! 11वीं से पीएचडी तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि, इस दिन तक करे आवेदन
बड़ी खबर LIVE: पुलवामा के त्राल सेक्टर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 से तीन आतंकी को घेरा