मगर उसके पीछे की वजह भी जानने लायक है। वायरल वीडियो में शख्स ने पीठ पर 40 किलो वजन लादकर ले जाने वाले एक मजदूर से 15-20 रुपये वाली पानी की बोतल के धाम के पास 100 रुपये में बिकने को लेकर सवाल किया है। जिसका जवाब सुनकर आप भी संतुष्ट हो सकते हैं। क्योंकि ऊंचाइयों पर संसाधनों को पहुंचाना बेहद ही चुनौतीपूर्ण काम होता है।
इसलिए ये 100 का हो जाता है!

इसलिए भाई ये पानी ऊपर जाकर 100 रुपये का हो जाता है। इस Reel में इंफ्लूएंसर बंदे से पूछता है कि ‘पानी कहां लेकर जाओगे।’ इसके जवाब में पानी लादा हुआ बंदा कहता है कि ‘ऊपर लेकर जाएंगे भैया केदारनाथ बाबा के पास’ और वह यह भी बताता है कि उसके ऊपर 40 किलो का वजन है। फिर जब शख्स उससे पूछता है कि ऊपर जाकर पानी 100 रुपये का क्यों हो जाता है।
तो इसके जवाब में मजदूर बताता है कि उसे पानी ऊपर पहुंचाने के लिए 350 रुपये मिल रहे हैं और बोतल का अलग चार्ज होता है। इसके बाद क्लिप के अंत में इंफ्लूएंसर उसे पानी उठाकर ले जाता हुआ दिखाता है। करीब 39 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। क्लिप में पानी को केदारनाथ मंदिर तक पहुंचाने वाला बंदा यह भी बताता है कि वह नेपाल से है।
मंदिर तक पानी कैसे जाता है!Instagram पर इस Reel को @official_chatpata_food नाम का हैंडल चलाने वाले जीतू गुज्जर ने पोस्ट किया है। जिसे महज 2 दिनों में ही 2 करोड़ 73 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
100 रुपये तो बनता है इस मेहनत के लिए…
केदारनाथ धाम में 100 रुपये/लीटर बिकने वाले पानी की वजह जानने के बाद यूजर्स भी अब कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इतनी मेहनत के लिए 100 रुपये तो बनता है। दूसरे यूजर ने कहा कि पानी कितने का भी हो, लेकिन मेहनत के पैसे पूरे मिलने चाहिए। तीसके यूजर ने कहा कि बहुत मेहनत का काम है। चौथे यूजर ने ‘हर हर महादेव’ लिखा है।
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग नहीं है...
यह तो आपको शुरू में ही क्लियर हो गया होगा कि केदारनाथ ज्योतिर्लिंग नहीं बल्कि पंच केदारों में एक है। लेकिन आइए जानते है सभी 12 ज्योतिर्लिंग का नाम और वह कहां पर स्थित है।
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ असर समाप्त, गंगानगर में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, सताएगी हीट वेव
मणिपुर: चंदेल में सेना का उग्रवादियों पर बड़ा प्रहार, 10 ढेर
Operation Sindoor के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इस बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 10 उग्रवादियों को कर दिया ढेर
रणथंभौर में खुशखबरी! बाघिन RBT 2302 ने तीन शावकों को दिया जन्म, रिजर्व में अब इतनी हुई बाघों की संख्या
15 मई के बाद से इन राशियों के नसीब में लिखा हैं गाडी बंगला और पैसा, शिवजी हैं इनके साथ