Next Story
Newszop

Emotional Video: ट्रेन छूटती देख निराश हो रहे थे दादा-दादी, फिर लोको पायलट ने किया ऐसा काम, जिससे हर दिल खुश हो जाएगा!

Send Push
ट्रेन के गति की दिशा में लगे इंजन के अंदर बैठे लोको पायलट और स्टाफ के हाथ में रेल को पटरियों पर दौड़ने की जिम्मेदारी होती है। आमतौर पर समय की पाबंदी के चलते ट्रेन प्लेटफार्म से हमेशा टाइम से ही छूटती है। लेकिन लोको पायलट ने एक बुजुर्ग अंकल-आंटी के लिए इतना बड़ा दिल दिखाया है, जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है।

दरअसल, ट्रेन प्लेटफार्म से छूटने वाली होती है और दादा-दादी उसे बड़ी ही निराशा और न उम्मीदी के साथ उसे जाता हुआ देख रहे होते हैं कि तभी अचानक लोको पायलट ट्रेन को रोक देता है। शायद वह भी समझ रहा होता है कि अंकल-आंटी उम्र के जिस पड़ाव पर है, उसमें वह किसी नौजवान की तरह दौड़कर ट्रेन नहीं पकड़ पाएंगे। इसलिए वह दरियादिली दिखाता है।
​लोको पायलट की दरियादिली…इंसानियत इंसान होने की एकमात्र परिभाषा होती है, जो आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगी। क्लिप में एक ट्रेन को छूटते हुए देखा जा सकता है, जिसे बूढ़े अंकल और आंटी खड़े होकर देख रहे होते हैं। इतने अंकल जैसे उस लोको पायलट केबिन में मौजूद कर्मचारी से ट्रेन रोकने की विनती करते हैं और वह बिना समय गवाए तुरंत अंदर जाकर ट्रेन को रोकने की बटन दबा देता है। जिससे ट्रेन पल भर में धीमी होकर रूक जाती है और बुजुर्ग अंकल-आंटी उस पर चढ़ जाते हैं। इसी के साथ करीब 24 सेकंड की यह खूबसूरत Reel खत्म हो जाती है, जिसे Instagram पर @jhakaasology नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है। 6 मई को डाली गई इस वीडियो को अब तक 3 लाख 21 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। 
​​वहीं Reel को 25 लाख के ऊपर व्यूज भी मिले हैं। साथ ही, पोस्ट पर साढ़े 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं। जिसमें लोग इस वीडियो को दिल खुश करने वाला से लेकर दिन बनाने वाला बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोग ही एग्जांपल सेट करते हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि भाई के लिए दिल में इज्जत बढ़ गई है।​
चेन पुलिंग के नियम... image

बताते चले कि ट्रेन में बिना जरूरत के चेन पुलिंग करके उसे रोकना कानूनी रूप से अपराध माना जाता है। ट्रेन की चेन को कुछ खास परिस्थितियों में ही खींचने की अनुमति होती है।

  • जब कोई बच्चा या साथी ट्रेन से चूक जाता है।
  • अगर ट्रेन में आग लग जाती है।
  • जब कोई बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति ट्रेन चलने के दौरान चढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा हो।
  • अगर किसी यात्री को अचानक कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है।
  • ट्रेन में छीना-झपटी, चोरी या डकैती के मामले में।
  • हालांकि, वायरल वीडियो में ट्रेन मैनेजर ने अपनी इच्छा से ट्रेन रोकी है, और इसमें चेन पुलिंग जैसी देखने को नहीं मिलती है। यह वायरल मोमेंट आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स में जरूर बताए हैं।

    Loving Newspoint? Download the app now