ट्रेन के गति की दिशा में लगे इंजन के अंदर बैठे लोको पायलट और स्टाफ के हाथ में रेल को पटरियों पर दौड़ने की जिम्मेदारी होती है। आमतौर पर समय की पाबंदी के चलते ट्रेन प्लेटफार्म से हमेशा टाइम से ही छूटती है। लेकिन लोको पायलट ने एक बुजुर्ग अंकल-आंटी के लिए इतना बड़ा दिल दिखाया है, जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल, ट्रेन प्लेटफार्म से छूटने वाली होती है और दादा-दादी उसे बड़ी ही निराशा और न उम्मीदी के साथ उसे जाता हुआ देख रहे होते हैं कि तभी अचानक लोको पायलट ट्रेन को रोक देता है। शायद वह भी समझ रहा होता है कि अंकल-आंटी उम्र के जिस पड़ाव पर है, उसमें वह किसी नौजवान की तरह दौड़कर ट्रेन नहीं पकड़ पाएंगे। इसलिए वह दरियादिली दिखाता है।
लोको पायलट की दरियादिली…इंसानियत इंसान होने की एकमात्र परिभाषा होती है, जो आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगी। क्लिप में एक ट्रेन को छूटते हुए देखा जा सकता है, जिसे बूढ़े अंकल और आंटी खड़े होकर देख रहे होते हैं। इतने अंकल जैसे उस लोको पायलट केबिन में मौजूद कर्मचारी से ट्रेन रोकने की विनती करते हैं और वह बिना समय गवाए तुरंत अंदर जाकर ट्रेन को रोकने की बटन दबा देता है। जिससे ट्रेन पल भर में धीमी होकर रूक जाती है और बुजुर्ग अंकल-आंटी उस पर चढ़ जाते हैं। इसी के साथ करीब 24 सेकंड की यह खूबसूरत Reel खत्म हो जाती है, जिसे Instagram पर @jhakaasology नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है। 6 मई को डाली गई इस वीडियो को अब तक 3 लाख 21 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं Reel को 25 लाख के ऊपर व्यूज भी मिले हैं। साथ ही, पोस्ट पर साढ़े 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं। जिसमें लोग इस वीडियो को दिल खुश करने वाला से लेकर दिन बनाने वाला बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोग ही एग्जांपल सेट करते हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि भाई के लिए दिल में इज्जत बढ़ गई है।
चेन पुलिंग के नियम...
जब कोई बच्चा या साथी ट्रेन से चूक जाता है। अगर ट्रेन में आग लग जाती है। जब कोई बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति ट्रेन चलने के दौरान चढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा हो। अगर किसी यात्री को अचानक कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है। ट्रेन में छीना-झपटी, चोरी या डकैती के मामले में।
दरअसल, ट्रेन प्लेटफार्म से छूटने वाली होती है और दादा-दादी उसे बड़ी ही निराशा और न उम्मीदी के साथ उसे जाता हुआ देख रहे होते हैं कि तभी अचानक लोको पायलट ट्रेन को रोक देता है। शायद वह भी समझ रहा होता है कि अंकल-आंटी उम्र के जिस पड़ाव पर है, उसमें वह किसी नौजवान की तरह दौड़कर ट्रेन नहीं पकड़ पाएंगे। इसलिए वह दरियादिली दिखाता है।
लोको पायलट की दरियादिली…इंसानियत इंसान होने की एकमात्र परिभाषा होती है, जो आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगी। क्लिप में एक ट्रेन को छूटते हुए देखा जा सकता है, जिसे बूढ़े अंकल और आंटी खड़े होकर देख रहे होते हैं। इतने अंकल जैसे उस लोको पायलट केबिन में मौजूद कर्मचारी से ट्रेन रोकने की विनती करते हैं और वह बिना समय गवाए तुरंत अंदर जाकर ट्रेन को रोकने की बटन दबा देता है। जिससे ट्रेन पल भर में धीमी होकर रूक जाती है और बुजुर्ग अंकल-आंटी उस पर चढ़ जाते हैं। इसी के साथ करीब 24 सेकंड की यह खूबसूरत Reel खत्म हो जाती है, जिसे Instagram पर @jhakaasology नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है। 6 मई को डाली गई इस वीडियो को अब तक 3 लाख 21 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।
चेन पुलिंग के नियम...

बताते चले कि ट्रेन में बिना जरूरत के चेन पुलिंग करके उसे रोकना कानूनी रूप से अपराध माना जाता है। ट्रेन की चेन को कुछ खास परिस्थितियों में ही खींचने की अनुमति होती है।
हालांकि, वायरल वीडियो में ट्रेन मैनेजर ने अपनी इच्छा से ट्रेन रोकी है, और इसमें चेन पुलिंग जैसी देखने को नहीं मिलती है। यह वायरल मोमेंट आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स में जरूर बताए हैं।
You may also like
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?
राजस्थान के इस जिले में तैयार होगी प्रदेश की दूसरी मिल्क और फूड टेस्टिंग लैब, मिलावटखोरी पर कसेगा शिकंजा
Ranveer Singh Takes the Lead in Don 3 as Filming Commences
राहुल गांधी का दरभंगा दौरा: पुलिस ने रोका कार्यक्रम
बेटी को सुलाने गए पापा की खुद ही लग गई आंख, जब कमरे में आई मां तो बच्ची को देख हो गई शॉक, बजा दी पति की बैंड!