Next Story
Newszop

Zepto के फ्री कैश के चक्कर में बंदे ने ऑर्डर किया 200 का सामान! जब बिल में देखी प्रोसेसिंग फीस तो घूम गया माथा

Send Push
घर बैठ ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए लोग तमाम ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज करते हैं। लेकिन कभी-कभार सुविधा के चक्कर में असुविधा भी हो जाती है। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर अपनी समस्या उठाते हैं। इंटरनेट पर वायरल इस रेडिट पोस्ट में यूजर ने जेप्टो के फ्री कैश और प्रोसेसिंग फीस का मुद्दा उठाया है, जिस पर लोग भी अब जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, यूजर को Zepto की तरफ 75 रुपये का फ्री कैश मिला था। जिसके बाद उसने ऑर्डर किया और उसके बिल से प्रोसेसिंग फीस में से ही फ्री कैश का एक-तिहाई हिस्सा कट गया और अब वह इस बात से नाखुश है और पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जता रहा है। इन सबके डिलीवरी बॉय ने भी बंदे के बचे हुए पैसे नहीं लौटाए, जिससे वह बंदा बेहद नाराज हो गया।
जेप्टो ये गलत है…! image

रेडिट यूजर ने जेप्टो के बारे में पोस्ट लिखते हुए बताया कि मेरे पास 75 रुपये का फ्री जेप्टो कैश पड़ा था। जिसके बाद में टोटल 239 रुपये के सामान का ऑर्डर दिया, इसके बाद जब मैंने 75 रुपये के फ्री कैश का यूज किया तो बिल 191 रुपये हो गया, जिसमें 25 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी कट थी। यूजर ने आगे बताया कि मुझे अभी भी कुछ चीजें मंगानी थी, इसलिए मैंने ऑर्डर दे दिया।

चूंकि मैं चौथे फ्लोर पर रहता हूं, इसलिए मैंने डिलीवरी पार्टनर को फोन पर बताया कि मैं बाहर एक बैग टांग दूंगा और वह उसमें सामान रख सकता है। बंदे ने आगे लिखा कि मैं समझदार बनने की कोशिश कर रहा था और मैंने ₹200 का नोट बकेट में रख दिया।

जिसके बदले में मुझे 10 रुपये मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, जब मैंने बैग चेक किया, तो उसमें केवल सामान था। लेकिन यह उस 10 रुपये के बारे में नहीं है। मैं हमेशा डिलीवरी पार्टनर को टिप देता हूं, लेकिन इस व्यक्ति ने सामान गिरा दिया और खुला पैसा लौटाए बिना चला गया। यह परेशान करने वाला है।


​प्रोसेसिंग फीस इतनी ले रहे है कि…पोस्ट के अंत में रेडिट यूजर ने TLDR (Too Long; Didn't Read) लिखा है, जिसके जरिए आप शॉर्ट में ये पूरा मैटर समझ सकते हैं। 
  • उनकी मैथ्स अविश्वसनीय है।
  • प्रोसेसिंग फीस भी इतनी ली जा रही है।
  • डिलीवरी एग्जीक्यूटिव दिन-ब-दिन गलतियां कर रहे हैं। 
  • Fcuk You Zepto !!!!!

    by u/vilgax_007 in delhi

    r/delhi  के रेडिट पेज पर @vilgax_007 नाम के यूजर ने यह पोस्ट लिखी है। जिसे अब तक 400 के ऊपर अप्स और 80 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।​
    ऐसा होता रहता है… image

    जेप्टो यूजर की इस शिकायत पर लोग भी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वैसे, जिंदगी में कभी भी किसी आइटम की कार्ट वैल्यू उनकी कैलकुलेश से मैच नहीं होती। यह हमेशा 70-80 रुपये ज्यादा होती है और कभी-कभी इससे भी ज्यादा।

    दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे सच में खुशी है कि ये कंपनियां कारोबार के शुरू होने से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा रही हैं, इससे पहले कि लोग इनके आदी हो जाएं।

    Loving Newspoint? Download the app now