दरअसल, यूजर को Zepto की तरफ 75 रुपये का फ्री कैश मिला था। जिसके बाद उसने ऑर्डर किया और उसके बिल से प्रोसेसिंग फीस में से ही फ्री कैश का एक-तिहाई हिस्सा कट गया और अब वह इस बात से नाखुश है और पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जता रहा है। इन सबके डिलीवरी बॉय ने भी बंदे के बचे हुए पैसे नहीं लौटाए, जिससे वह बंदा बेहद नाराज हो गया।
जेप्टो ये गलत है…!
रेडिट यूजर ने जेप्टो के बारे में पोस्ट लिखते हुए बताया कि मेरे पास 75 रुपये का फ्री जेप्टो कैश पड़ा था। जिसके बाद में टोटल 239 रुपये के सामान का ऑर्डर दिया, इसके बाद जब मैंने 75 रुपये के फ्री कैश का यूज किया तो बिल 191 रुपये हो गया, जिसमें 25 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी कट थी। यूजर ने आगे बताया कि मुझे अभी भी कुछ चीजें मंगानी थी, इसलिए मैंने ऑर्डर दे दिया।
चूंकि मैं चौथे फ्लोर पर रहता हूं, इसलिए मैंने डिलीवरी पार्टनर को फोन पर बताया कि मैं बाहर एक बैग टांग दूंगा और वह उसमें सामान रख सकता है। बंदे ने आगे लिखा कि मैं समझदार बनने की कोशिश कर रहा था और मैंने ₹200 का नोट बकेट में रख दिया।
जिसके बदले में मुझे 10 रुपये मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, जब मैंने बैग चेक किया, तो उसमें केवल सामान था। लेकिन यह उस 10 रुपये के बारे में नहीं है। मैं हमेशा डिलीवरी पार्टनर को टिप देता हूं, लेकिन इस व्यक्ति ने सामान गिरा दिया और खुला पैसा लौटाए बिना चला गया। यह परेशान करने वाला है।
प्रोसेसिंग फीस इतनी ले रहे है कि…पोस्ट के अंत में रेडिट यूजर ने TLDR (Too Long; Didn't Read) लिखा है, जिसके जरिए आप शॉर्ट में ये पूरा मैटर समझ सकते हैं।
Fcuk You Zepto !!!!! r/delhi के रेडिट पेज पर @vilgax_007 नाम के यूजर ने यह पोस्ट लिखी है। जिसे अब तक 400 के ऊपर अप्स और 80 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।by u/vilgax_007 in delhi
ऐसा होता रहता है…

जेप्टो यूजर की इस शिकायत पर लोग भी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वैसे, जिंदगी में कभी भी किसी आइटम की कार्ट वैल्यू उनकी कैलकुलेश से मैच नहीं होती। यह हमेशा 70-80 रुपये ज्यादा होती है और कभी-कभी इससे भी ज्यादा।
दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे सच में खुशी है कि ये कंपनियां कारोबार के शुरू होने से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा रही हैं, इससे पहले कि लोग इनके आदी हो जाएं।
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ असर समाप्त, गंगानगर में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, सताएगी हीट वेव
मणिपुर: चंदेल में सेना का उग्रवादियों पर बड़ा प्रहार, 10 ढेर
Operation Sindoor के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इस बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 10 उग्रवादियों को कर दिया ढेर
रणथंभौर में खुशखबरी! बाघिन RBT 2302 ने तीन शावकों को दिया जन्म, रिजर्व में अब इतनी हुई बाघों की संख्या
15 मई के बाद से इन राशियों के नसीब में लिखा हैं गाडी बंगला और पैसा, शिवजी हैं इनके साथ