Next Story
Newszop

Uttarakhand Leopard Attack: तेंदुए ने किया अकेले कुत्ते पर अटैक, इतने में दौड़े आए उसके दोस्त और दिखा दी एकता की ताकत, वीडियो दिल जीत लेगा

Send Push
Leopard Attack on Dog in Uttarakhand: कुत्ते और तेंदुए का आमना-सामना हो तो जाहिर-सी बात है, इसमें जीत हमेशा उस तेंदुए की होगी, जो आम कुत्ते से काफी बड़ा है और ताकत में भी उससे कही ज्यादा है। लेकिन जब बात यूनिटी की हो, तो जीत हमेशा एकता के ताकत की ही होती है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है, जब एक तेंदुआ अपनी सीमाओं को लांघता हुए कुत्तों के इलाकों में घुस आता है।



तेंदुआ सामने बैठे एक शांत कुत्ते पर हमला करता है और उसकी गर्दन दबोच लेता है, लेकिन इतने में उस कुत्ते को बचाने 1-2 नहीं बल्कि उनकी पूरी फौज आ जाती है और तेंदुए को कायदे का सबक सिखाती है। जिससे वह भी समझ जाता है कि वह भले ही तेंदुआ हो, लेकिन यह उसका इलाका नहीं है। उत्तराखंड के हरिद्वार का बताया जा रहा है या वीडियो एकता की ताकत की वजह से वायरल हो गया है।
तेंदुए पर टूट पड़े कुत्ते!इसे कहते है एक एकता…CCTV फुटेज में शांति से बैठे एक कुत्ते पर तेंदुआ हमला करता है, जिससे एक बार के लिए तो कुत्ता चौंक जाता है और तेंदुए जैसे तेज जानवर के सामने फाइट बैक नहीं कर पाता। लेकिन जैसे ही दूर खड़े कुत्ते के साथ उसे परेशानी में देखते हैं, तुरंत दौड़ते हुए आ जाते हैं और उसे बचाने में अपनी जान झोंक देते हैं। ​करीब 32 सेंकड तक चली इस जिंदगी और मौत की लड़ाई में अंत में वो जीत जाते हैं। जिनके जीतने की किसी को उम्मीद नहीं होती है। क्लिप के अंत में तेंदुए को कुत्तों के इलाके से दुम दबाकर भागना पड़ता है और इसी के साथ यह वीडियो खत्म हो जाती है। लेकिन लोग कुत्तों के गैंग की एकता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ​X पर इस वीडियो को @SachinGuptaUP ने पोस्ट करते हुए लिखा- उत्तराखंड : हरिद्वार में तेंदुए ने सड़क पर सो रहे कुत्ते पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन दबोच ली। इतने में कई और कुत्ते आ गए। तेंदुए पर टूट पड़े, उसे खदेड़ दिया। ​वीडियो को महज कुछ घंटों में ही 90 हजार से ज्यादा व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 50 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
बिल्कुल इसे ही एकता कहते है… image

कुत्तों और तेंदुए के बीच हुई इस लड़ाई को देखने के बाद लोग कुत्तों की एकता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल इसे ही एकता की ताकत कहते हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि एकता में शक्ति आप इस वीडियो में देख सकते हैं अकेले पर तेंदुआ भारी था साथ आए तो तेंदुए पर भारी पड़ गए। तीसरे यूजर ने लिखा कि सोचिए हम 140 करोड़ चाहे तो दुनिया को इधर से उधर कर सकते हैं। चौथे यूजर ने कहा- ये एकता की शक्ति है!

Loving Newspoint? Download the app now