Next Story
Newszop

MG Windsor EV Pro की 8000 यूनिट सिर्फ 24 घंटे में बुक, लॉन्च के चौथे दिन ही कंपनी ने बढ़ा दिए दाम, देखें नई प्राइस

Send Push
MG Windsor EV Pro Booking And New Price: एमजी विंडसर ईवी प्रो की कीमत बढ़कर अब 18.10 लाख रुपये हो गई है। जी हां, आप कहेंगे कि अभी 4 दिन पहले तो यह लॉन्च ही हुई थी और इतनी जल्दी इसकी कीमत कैसे बढ़ा दी गई तो इसका जवाब ये है कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 6 मई को 2025 एमजी विंडसर ईवी प्रो को 17.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम प्राइस के साथ पेश किया था और रहा था कि यह ऑफर सिर्फ 8000 लोगों को मिल सकता है, जो पहले बुक कराएंगे। ग्राहकों से विंडसर ईवी प्रो को मिला बंपर रिस्पॉन्सअब हुआ ये कि जब 8 मई को इसकी बुकिंग शुरू हुई तो पहले 24 घंटे में ही ग्राहकों ने इसकी पहली 8000 यूनिट बुक करा ली और इस बंपर रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने भी इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर खत्म कर दिया। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार अब विंडसर ईवी प्रो की कीमत कितनी बढ़ी दी गई है तो आपको बता दें कि अब यह इलेक्ट्रिर कार 60 हजार रुपये महंगी हो गई है। ऐसे में जिन ग्राहकों ने पहले दिन एमजी विंडसर ईवी प्रो बुक नहीं कराई, उन्हें अब इस पॉपुलर ईवी के लिए 60 हजार रुपये ज्यादा, यानी 18.10 लाख रुपये चुकाने होंगे। image ज्यादा रेंज लोगों को लुभा रही हैअब बात आती है कि आखिरकार एमजी विंडसर ईवी प्रो में ऐसा क्या खास है कि जनता इसपर लट्टू हो रही है तो आपको बता दें कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने जो इसका अपडेटेड मॉडल निकाला है, उसमें सबसे बड़ी खासियत इसका 52.9 kWh वाला बैटरी पैक है। अब चूंकि इसमें ज्यादा बड़ी बैटरी लगी है तो निश्चित रूप से एमजी विंडसर ईवी प्रो की रेंज भी बढ़ेगी। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि नई विंडसर ईवी प्रो अब कंपनी के दावे के मुताबिक 449 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो गई है। image ADAS और V2L समेत काफी सारे प्रो फीचर्सएमजी विंडसर ईवी प्रो में और भी काफी सारे नए फीचर्स जुड़े हैं, जिनमें Level 2 ADAS (अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) की काफी सारी खूबियां मिल जाती हैं, जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ट्रैफिक जाम असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत और भी है। नई एमजी विंडसर ईवी प्रो में काफी सारे प्रो फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें वीइकल टू लोड (V2L) और वीइकल टू वीइकल (V2V) जैसी खूबियां भी हैं। ये खूबियां काफी काम की हैं और आजकल के समय काफी जरूरी हैं। बाद बाकी नई विंडसर में अब ब्लू, रेड और सिल्वर जैसे 3 नए कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now