भारत एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। एप्पल (Apple) अब अपने सभी iPhone मॉडल्स का निर्माण भारत में करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने “भारत टेलीकॉम 2025” इवेंट के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में बने iPhone अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट होंगे। यह चीन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि अब तक iPhone का ज़्यादातर निर्माण वहीं होता था।
🇮🇳 भारत बनेगा iPhone का हब
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड तनाव के चलते एप्पल ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का फैसला लिया है। केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया के मुताबिक, आने वाले सालों में एप्पल अपने सभी प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज़ भारत में बनाएगी। सिंधिया ने कहा, “जब आप भारत में निवेश करते हैं, तो आप किफायतीता, विश्वसनीयता और मौलिकता को चुनते हैं।”
📱 अमेरिका तक पहुंचेगा भारतीय iPhone
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में बताया कि जून 2025 से अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत से एक्सपोर्ट होंगे। इसका मतलब ये है कि अमेरिकी ग्राहक “मेक इन इंडिया” iPhone का इस्तेमाल करेंगे। यूरोप समेत दूसरे बाजारों में भी भारत में बने iPhone पहुंचने लगे हैं।
📈 मोबाइल आयातक से निर्यातक बना भारत
केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि 2014 में भारत एक मोबाइल आयातक देश था। तब भारत में सिर्फ 6 मिलियन मोबाइल बनते थे और 210 मिलियन आयात होते थे। 2024 में भारत 330 मिलियन मोबाइल का उत्पादन कर चुका है, जिनमें से 50 मिलियन एक्सपोर्ट हो रहे हैं। यह “मेक इन इंडिया” की शानदार सफलता का उदाहरण है।
यह भी पढ़ें:
You may also like
क्या आप जानते है हनुमान जी को क्यों चढाया जाता है सिन्दूर का चोला ? इसका कारण जानें
सेना-पाकिस्तान चर्चा में कोहली कहाँ से आ गए?
India-Pak Tension: सोशल मीडिया पर फैलाए अनर्गल संदेश तो होगी कार्रवाई, खुफिया एजेंसियों ने शुरू की 24x7 मॉनिटरिंग
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली के 5 सबसे यादगार रिकॉर्ड
नोएडा : नशे में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, 40 प्रतिशत तक झुलसा, अस्पताल में भर्ती