Next Story
Newszop

सिनेजीवन: ईशान खट्टर ने फोटो शेयर कर ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद और अनुष्का संग एयरपोर्ट पर दिखे विराट

Send Push
ईशान खट्टर ने 'द रॉयल्स' के सेट से शेयर की बीटीएस फोटो, ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने देश-विदेश में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। इन दिनों वह वेब सीरीज 'द रॉयल्स' को लेकर चर्चाओं में हैं। लोगों को उनकी अदाकारी काफी पसंद आ रही है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस से मिल रही प्रतिक्रिया पर ईशान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और सबका धन्यवाद दिया। साथ ही ट्रोलर्स की भी बोलती बंद कर दी। उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया।  

 ईशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए। इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी थीं, जो 'द रॉयल्स' के सेट से ली गई थीं। एक फोटो में वह कार में सोते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में वह स्वैग के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। एक तस्वीर में तो भूमि पेडनेकर उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो में वह केक के सामने खड़े हैं और सीरीज की बाकी टीम भी नजर आ रही है।

 वीडियो की बात करें तो एक वीडियो में वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं। बाकी वीडियो में वह डांस और ड्राइविंग करते हुए दिखाई दिए। एक्ट्रेस भूमि ने हार्ट इमोजी कमेंट किया।

भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार image

टीवी एक्टर भरत अहलावत इन दिनों शो 'जाने अनजाने हम मिले' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्हें गिटार बजाने का काफी शौक है। इसको लेकर उन्होंने बताया कि उनकी गिटार के प्रति दीवानगी की शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' के किरदार को देखकर हुई। इस फिल्म ने उनके एक्टिंग के नजरिए, जुनून और सोच को भी प्रभावित किया।

रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रॉकस्टार' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में रणबीर कपूर ने 'जॉर्डन' की भूमिका निभाई थी, जो दिल टूटने के बाद एक इंटरनेशनल रॉक सेंसेशन बन जाता है।

भरत अहलावत रणबीर कपूर के इस किरदार से इस कदर प्रेरित हुए कि उन्होंने गिटार बजाना सीख लिया और अब वह अपनी एक्टिंग में भी इस हुनर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गिटार के प्रति अपने जुनून के बारे में भरत अहलावत ने कहा, "मुझे हमेशा से गिटार बजाना बहुत पसंद रहा है, और जब मुझे अपने शो में इसे बजाने का मौका मिला, तो यह मेरे लिए बहुत रोमांचक था। इससे मुझे अपने किरदार में खुद का एक हिस्सा शामिल करने का मौका मिला। दरअसल, मैंने गिटार सीखने की शुरुआत फिल्म 'रॉकस्टार' देखने के बाद की थी, उस फिल्म ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी थी।"

सनी देओल और बॉबी देओल ने खास अंदाज में राजवीर को किया बर्थडे विश image

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। लाडले के इस खास दिन पर पिता सनी देओल ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर की और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी।

सनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किए। पहली फोटो में उनकी पत्नी पूजा और राजवीर नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में वह खुद राजवीर के साथ बैठे दिख रहे हैं। उनके हाथ में चाय का गिलास है। इस फोटो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।''

पिता के अलावा चाचा बॉबी देओल ने भी भतीजे राजवीर को बर्थडे विश किया। उन्होंने राजवीर के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की। पहली फोटो फैमिली फोटो है, जिसमें धर्मेंद्र और करण देओल भी नजर आ रहे हैं। वहीं, बाकी फोटो में वह राजवीर के साथ दिखाई दे रहे हैं। वह भतीजे को गले लगाते भी नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ बॉबी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राजवीर बेटा, लव यू।'

टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा संग एयरपोर्ट पर दिखे क्रिकेटर विराट कोहली image

 टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पहली बार सामने आए। विराट के साथ उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। पपराजी के सवालों को नजरअंदाज करते हुए दोनों आगे बढ़ गए।

 सामने आई तस्वीरों में विराट और अनुष्का हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए।

एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट सादगी लेकिन कूल अंदाज में नजर आए। अनुष्का डेनिम पैंट के साथ ओवरसाइज पिंक शर्ट में थीं, तो वहीं विराट ऑफ व्हाइट शर्ट-पैंट और व्हाइट शूज में दिखे। दोनों आंखों पर सनग्लासेज लगाए हुए थे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया।

'इश्कजादे' को 13 साल पूरे, अर्जुन कपूर बोले-'जमीन से जुड़ा हूं और लगातार आगे बढ़ रहा हूं' image

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'इश्कजादे' से डेब्यू किया था। वह अपनी पहली फिल्म से ही पर्दे में छा गए थे। इस फिल्म को अब 13 साल पूरे हो गए हैं। यह 11 मई 2012 को रिलीज हुई थी। 13 साल पूरे होने पर अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़े कई पोस्टर और कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।

 इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में पहला फिल्म का पोस्टर है, जिसमें ऊपर की तरफ लिखा था, "डियर 26 साल के अर्जुन, तुमने कर दिखाया। तुम उस मुकाम पर खड़े हो जो कभी नामुमकिन लगता था। एक ऐसा सपना, जो कभी सिर्फ एक एहसास भर था।"

 दूसरी कई पुरानी तस्वीरों का कोलाज है, जिसमें वह काफी मोटे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के नीचे लिखा है, "मुझे पता है, कितनी रातें तुमने जागकर फिल्में देखते हुए बिताईं, इस यकीन के साथ कि शायद सिनेमा ही तुम्हारा रास्ता होगा, तुम्हारा मकसद बनेगा।"

 तीसरी तस्वीर उनके ट्रांसफॉर्मेशन की है, कि कैसे उन्होंने अपना वजन घटाया और फिट बने। तस्वीरों में उनकी दमदार बॉडी नजर आ रही है। इस फोटो पर लिखा है, "तुमने सिर्फ अपने शरीर को नहीं, बल्कि अपने मन और आत्मा को भी बदलने के लिए कड़ी मेहनत की। वो घंटे, वो अनुशासन, वो बार-बार मिली ठोकरें, इनका आखिरकार फल भी मिला।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Loving Newspoint? Download the app now