मालेगांव, 25 अप्रैल . एआईएमआईएम के विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का फैसला एकदम सही है.
एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने पहलगाम आतंकी हमले पर से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ संबंध खत्म करने का जो फैसला किया है, वह सही है. पाकिस्तानी नागरिकों के 48 घंटे में देश छोड़ने का फैसला सही है. 26 बेकसूर लोगों की हत्या की गई और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. मैं पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली किसी भी तरह की घटना की निंदा करता हूं. ऐसी घटनाओं को मजहबी रंग न दिया जाए, क्योंकि पहलगाम में जो कुछ हुआ है, वह निंदनीय है. दहशतगर्दों ने नाम पूछ-पूछकर लोगों पर गोलियां चलाईं. इस हमले में मारे गए कुछ लोग मुस्लिम भी थे.”
विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा, “सरकार को उनके (आतंकवादियों) खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कारण यह है कि ऐसे लोग अवैध रूप से देश में घुसते हैं और फिर निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं. आज कश्मीर में 7 से 9 लाख के बीच सैनिक हैं, जिनका खर्च सरकार उठाती है. सरकार को घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके.”
विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने कहा, “सरकार जानती है कि जो कुछ भी हुआ है, उसका क्या जवाब होना चाहिए. सरकार को ऐसा फैसला लेना चाहिए कि हर भारतीय सुरक्षित रहे.”
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल थे.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
लापरवाही : महिला के पेट में छूटा कपड़ा, 1.5 साल बाद ऑपरेशन कर निकाला गया, जांच के आदेश
हमें उस पल का इंतजार जब आतंकवादियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : अधीर रंजन चौधरी
Motorola Razr 60 Series Launched Globally: Prices, Features, and Full Specs Unveiled
भारत के इन दो कदमों को क्या पाकिस्तान टकराव बढ़ाने का संकेत मान सकता है?
टूरिस्ट फैमिली: एक नई यात्रा की कहानी जो दिल को छू लेगी