प्रयागराज, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डा. महेंद्र देव और सचिव भगवती सिंह तथा परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया है. इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,32,216 तथा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 27,05,017 है. हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र तथा 12,82,458 छात्राएं पंजीकृत हैं. इंटरमीडिएट में 14,58,983 छात्र तथा 12,46,024 छात्राएं पंजीकृत हैं.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 के मध्य सम्पन्न हुईं. इस वर्ष यूपी बोर्ड द्वारा कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 कार्य दिवसों में परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न कराई गईं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च, 2025 से 2 अप्रैल, 2025 के मध्य निर्धारित कुल 261 मूल्यांकन केंद्रों पर सम्पन्न हुआ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई. आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है. यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है. आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं.
एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, ”विद्यार्थियों, विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है. निराश न हों, फिर से प्रयास करें. सफलता आपकी राह देख रही है.”
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Emraan Hashmi's 'Ground Zero' Opens to a Disappointing ₹37 Lakh on Day 1 Amid Cancelled Shows and Low Turnout
चाइना मीडिया ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ के साथ सहयोग किया
उमरान मलिक पुनर्वास और क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी के लिए केकेआर में शामिल हुए
5 आईपीएल खिलाड़ी जिन्होंने एक ही मैच में मचाया तहलका और फिर हो गए पूरी तरह 'फ्लॉप', फैंस हुए निराश
जीवन से दुख तकलीफे होंगी दूर संकट मोचन की हैं इन 3 राशियों पर रहेगी नज़र, मिलेंगी ढेरो खुशिया