नई दिल्ली, 13 मई . भारी गिरावट के बाद सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है. इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत एक बार फिर से करीब 94,000 रुपए और चांदी का दाम 96,000 रुपए प्रति किलो से अधिक हो गया है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, आज 24 कैरेट के सोने का दाम 866 रुपए बढ़कर 93,942 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 93,076 रुपए पर था.
इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड का दाम 793 रुपए बढ़कर 86,051 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 650 रुपए बढ़कर 70,457 रुपए हो गया है.
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक किलो चांदी की कीमत 2,255 रुपए बढ़कर 96,350 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 94,095 रुपए प्रति किलो थी.
घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी थी. कॉमेक्स पर सोना करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ 3,258 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 33.31 डॉलर प्रति औंस पर थी.
हाजिर के साथ वायदा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का 5 जून 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 93,888 रुपए पर था. चांदी का 4 जुलाई 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 2.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97,499 रुपए पर था.
सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 3,340 रुपए घटकर 93,076 रुपए हो गया था. वहीं, चांदी की कीमत 1,631 रुपए कम होकर 94,095 रुपए प्रति किलो हो गई थी. इस गिरावट की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता कम होना था.
—
एबीएस/
You may also like
मध्य-पूर्व में कूटनीतिक हलचल: ट्रम्प रवाना, सऊदी में आज क्राउन प्रिंस
भारत-पाक संघर्ष और चीनी हथियार: आरोपों का खंडन
समझौते की अनदेखी: पाकिस्तान ने फिर अलापा पुराना राग, भारत को दी चेतावनी
राज्यपाल बागडे का युवाओं को संदेश! "सिर्फ डिग्री लेकर भटकने से कुछ नहीं होगा, हुनर और कौशल ही बनाएंगे भविष्य
Aamir Khan's Sitare Zameen Par Trailer Released: A Heartfelt Journey of Inclusivity