अहमदाबाद, 29 अप्रैल . अहमदाबाद के इंदिरा ब्रिज के पास स्थित अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में आग लग गई. यह आग अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर लगी और तेजी से फैलकर पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई. आग लगने के कारण सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए.
जानकारी के अनुसार, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट और एसी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. आसपास के फ्लैट्स में फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष रूप से ‘झूला’ (क्रेन-बेस्ड रेस्क्यू प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल किया गया. पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
चीफ फायर ऑफिसर अमित डोंगरे ने बताया कि आग चौथी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक फैल गई, जहां इंटीरियर का काम चल रहा था. इस वजह से आग बहुत तेजी से फैली और घना धुआं देखने को मिला. हमने लगभग 20 से 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग की शुरुआत एक एसी की आउटडोर यूनिट में ब्लास्ट के कारण हुई. आग लगने की सटीक वजह और अन्य जानकारी की जांच की जा रही है.
अहमदाबाद के अलावा, महाराष्ट्र के पुणे से भी आग लगने की खबर सामने आई. पुणे के शिरूर तालुका के करंदी गांव में चाकण-शिक्रापूर मार्ग पर स्थित एक अनधिकृत टायर दुकान में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में आसपास की 7-8 दुकानें और ठेले भी आ गए, जिससे इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टायर की दुकान में पुराने टायरों को जलाकर प्रोसेसिंग की जा रही थी. यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी सरकारी अनुमति के चल रही थी और यह दुकान पूरी तरह से अनधिकृत थी. आग लगने के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया और लोग अपनी दुकानों और सामानों को बचाने के लिए दौड़ पड़े.
–
पीएसके/
The post first appeared on .
You may also like
हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम, विपक्ष ने सरकार को घेरा, अब कितनी कीमत? 〥
शॉकिंग रिपोर्ट: इस खतरनाक सेक्स पोजीशन से संबंध बनाने वाली 99% महिलाओं में पाया जा रहा है कैंसर! डॉक्टर्स की चेतावनी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे 〥
घर से निकलने से पहले जो कर लिए इन 5 नामो का जप, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे बनने से आपका काम, जानें नाम! 〥
यूपी में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू
भगवान के घर देर हैं पर अंधेर नहीं 30 अप्रैल से इन राशिवाले लोगो के जीवन में बरसेगा आपार पैसा