नई दिल्ली, 10 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा का दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने स्वागत किया. उन्होंने विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप पर सवाल उठाए.
दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “कहीं भी शांति की स्थापना हो, तो उसका स्वागत करना चाहिए. लेकिन यह किस तरीके से हुआ, इस पर सवाल खड़ा होता है. सरकार बार-बार कह रही थी कि पाकिस्तान अगर कुछ हमला करता है तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे और उस पर पाकिस्तान मानेगा तो सीजफायर हो सकता है. किसी विदेशी ताकत के हस्तक्षेप से यह हो, यह बात मुझे ठीक नहीं लगी.”
उन्होंने कहा, “जरूरी बात यह है कि हम आगे क्या कदम उठाने वाले हैं. सुना है कि आगे फिर दोनों देशों के लोगों की आपस में बात होगी. क्या अमेरिका की तरफ कोई और भी पहल होने वाली है? पाकिस्तान पर दबाव डालने की कोशिश होगी, जिससे कि वह अपनी हरकत बंद करे.”
“हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध हमेशा बेहतर चाहें हैं, लेकिन पाकिस्तान ने हमें दुश्मन की तरह देखा है. अगर शांति करनी है और साथ-साथ रहना है तो उसे आतंकी गतिविधियां रोकनी होंगी. अगर सीजफायर से कोई सकारात्मक बात निकलती है तो वह यह है कि आतंकवाद के खात्मे की शुरुआत हुई है.”
उल्लेखनीय है कि पूर्ण युद्ध की तरफ बढ़ रहे भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटे में पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फिर ड्रोन हमले किए.
इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्ध विराम लागू हो गया है.
विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बच्चा पैदा करने में कमजोर होते हैं टाइट कपड़े पहनने वाले पुरुष, रिसर्च में हुए कई बड़े खुलासे ˠ
इस अरबपति ने निकाला गंजेपन का तोड़, कहा – ये 3 तरीका अपनाने के बाद कभी नहीं झडेंगे बाल ˠ
नागिन का 'प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ⌄ “ ≁
ठेले पर बिकने वाली इस चीज का सेवन करने से दूर होती है लिवर कैंसर, मरीज को जल्द मिलती है राहत ˠ
टॉयलेट में अगर दिखने लगें चींटियां तो इस बड़ी बीमारी की फौरन करवा लीजिये जाँच नहीं तो उम्र रह जाओगे पछताते ˠ