मुंबई, 14 मई . उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया.
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ”मैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर थी. कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी. कहीं पर भी स्पॉट नहीं हो रही थी क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी. मेरा बिजनेस नहीं चल रहा. मैंने काफी अलग-अलग चीजें भी कोशिश की, लेकिन हर बार ही मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. मुझे इंडे वाइड के जरिए कान्स जाने का मौका भी मिला था, लेकिन जैसी मेरी किस्मत में लिखा था, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया. मैं कुछ मजेदार आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी (दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया को बहुत-बहुत धन्यवाद), लेकिन वीजा रिजेक्ट होने के बाद मैं और मेरी टीम बेहद निराश हो गई हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, ”मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन से गुजरे होंगे और मुझे आपकी कहानियां जानना अच्छा लगेगा. आइए एक-दूसरे का समर्थन करें क्योंकि रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं है. यह आपको और कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट करता है. रिजेक्शन के बाद, निराश महसूस करना और उस पर रोना साधारण है. यहां तक कि मैं भी रोती हूं, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन एक मौका है. जिंदगी में बहुत सारे रिजेक्शन के बाद. मैं रुकने वाली नहीं हूं और इसलिए आपको भी नहीं रुकना चाहिए.”
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हर बार की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर भी आने वाले हैं. क्योंकि कान्स में उनकी फिल्म होम बाउंड की स्क्रीनिंग होने वाली है. इसके अलावा शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरान्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी.
–
पीके/केआर
You may also like
जवानों ने 210 बंकरों को खत्म किया, 1.72 करोड़ के इनामी 31 नक्सलियों को किया ढेर, सबसे सफल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
शहीद राम बाबू को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई मंत्री, तेजस्वी ने साधा निशाना तो विजय सिन्हा ने दी सफाई
पाकिस्तान को लोन पे लोन... चीन के साथ अमेरिका की बढ़ती यारी तो नहीं है वजह? भारत की टेंशन समझिए
'हिंदू लड़कियों का जानबूझकर किया जा रहा शोषण', भोपाल लव जिहाद केस में जांच करने आई NHRC का बड़ा खुलासा
धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद डीसी खिलाड़ियों में फ्रेजर-मैकगर्क को सबसे ज्यादा झटका लगा था : यंग