नई दिल्ली, 2 मई . मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में लगातार छठी जीत दर्ज की है. इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम की सफलता का राज उनकी समझदारी से की गई योजना और खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने रोल को सही तरीके से निभाना है.
मुंबई इंडियंस ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. उन्होंने 11 मैचों में 14 अंक जुटा लिए हैं. इस जीत में रयान रिकेल्टन (61 रन), रोहित शर्मा (54 रन), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48) और कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 48) की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को 217/2 तक पहुंचाया. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लेकर राजस्थान को 16.1 ओवर में सिर्फ 117 रनों पर ढेर कर दिया.
अब मुंबई इंडियंस अच्छी लय में है और प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे रास्ते पर है. पिछली बार टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी, लेकिन इस बार वह मजबूती से वापसी कर रही है.
रायडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “मुंबई इंडियंस की सफलता की वजह उनकी स्मार्ट प्लानिंग है. उन्होंने आज बहुत शॉर्ट गेंदें फेंकी, जो वानखेड़े में आम नहीं होतीं. लेकिन उन्होंने हालात को समझा और अच्छे से अमल किया. आईपीएल के आखिरी और अहम मुकाबलों में मुंबई की टीम एक अलग ही जोश में खेलती है. उनके खिलाड़ी अपने रोल में टिके रहते हैं और दबाव को बेहतर तरीके से संभालते हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद यह टीम किसी के लिए भी खतरनाक हो जाती है. उनकी टीम में 9-10 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच जिता सकते हैं.”
उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की भी तारीफ की. रायडू बोले, “सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों पर बहुत दबाव बनाते हैं. वह बड़े-बड़े शॉट भी खेलते हैं और चालाकी से बल्लेबाजी भी करते हैं. वह सीधा भी खेलते हैं और विकेटकीपर के पीछे भी. सूर्यकुमार यादव चाहे जैसे भी हालात हों, गेंदबाजों को हावी नहीं होने देते और यही उन्हें खास बनाता है.”
शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होना है. इस पर रायडू ने कहा कि हैदराबाद के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी वो दो अहम अंक हासिल कर पाएंगे.
उन्होंने कहा, “पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमजोर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, लेकिन आगे उन्हें अपनी बल्लेबाजी में और दम दिखाना होगा. गुजरात टाइटंस इस समय शानदार फॉर्म में हैं, खासकर उनकी गेंदबाजी बहुत मजबूत है. हैदराबाद के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा.”
इस सीजन की पिछली भिड़ंत में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही मैदान पर सात विकेट से हराया था.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
किसान ने भूसे को ठिकाने लगाने के लिए किया ऐसा जुगाड़, चौतरफा हो रही तारीफ 〥
चंबल की शेरनी: पुतलीबाई की अनोखी कहानी
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा , ग्रामीण हुए परेशान; किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं▫ 〥
लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी की जगह होती कृति सेनन, मां ने नहीं दी इजाजत...
Interpol की तर्ज पर बना BharatPol, विदेशों में छिपे भगोड़ों की अब खैर नहीं 〥