डिंडीगुल (तमिलनाडु), 20 अप्रैल . तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल को ‘डाकिया’ कहना बिल्कुल गलत है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, जिसे केंद्र और राज्य सरकारें दोनों मान्यता देती हैं. उनका यह बयान पलानी मुरुगन मंदिर में दर्शन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में आया. नैनार के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता एच. राजा भी मौजूद थे.
नैनार नागेंद्रन हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. वह पहली बार पलानी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने पलानी के प्रसिद्ध मुरुगन मंदिर में भगवान मुरुगन के दर्शन किए.
इसके बाद, वे रोप-वे के जरिए पहाड़ी मंदिर गए और वहां थंडायुथबानी स्वामी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. नैनार के साथ एच. राजा और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी मंदिर में दर्शन किए.
पत्रकारों से बातचीत में नैनार नागेंद्रन ने स्टालिन के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने राज्यपाल को केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ‘डाकिया’ बताया था.
नैनार ने कहा, “राज्यपाल का पद संवैधानिक और सम्मानजनक है. स्टालिन का यह बयान उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है. मुख्यमंत्री को अपने शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि राज्यपाल केंद्र और राज्य के बीच महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनकी भूमिका को कमतर आंकना उचित नहीं है.
इस दौरे का मकसद न केवल धार्मिक था, बल्कि बीजेपी की ओर से स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करना भी था. पलानी में नैनार और एच. राजा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की.
मंदिर दर्शन के बाद दोनों नेता डिंडीगुल में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इस बैठक में बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
MS Dhoni's CSK a Force to Reckon With, Says Rohit Sharma Ahead of High-Stakes Clash
MI vs CSK: कौन है ये 17 साल का खिलाड़ी जिसे आज धोनी ने दिया है मौका, साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों से परेशान लोगों ने लगाया जाम
जींद :संविधान व गरीबों के अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करेंगे करेंगे : रणदीप सुरजेवाला