कोलकाता, 26 अप्रैल . कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा जिसके लिए केकेआर के प्रशंसक बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं, हालांकि पंजाब के प्रशंसकों ने भी उम्मीद जताई है.
केकेआर के समर्थक रोहित कुमार ने कहा, ”मैं केकेआर का समर्थन कर रहा हूं. केकेआर ने श्रेयश अय्यर को बाहर करके गलत काम किया है. मैं कोलकाता के इस बेहतरीन खिलाड़ी को अच्छी तरह से जानता हूं. उसे खेलना आता है. लेकिन मैं चाहता हूं कि आज केकेआर जीते, टीम के जीतने में वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी क्योंकि दोनों बढ़िया खेल रहे हैं.”
एक अन्य प्रशंसक ओवैस ने कहा, ”मुझे पूरी उम्मीद है कि आज केकेआर जीतेगी और मैं यह देखने आया हूं.”
पंजाब टीम के प्रशंसक भी अपनी टीम के प्रति गहरा समर्थन व्यक्त कर रहे हैं. एक प्रशंसक अमरदीप कुमार केसरी ने कहा, ”यह मैच ज्यादा जोशपूर्ण और आनंददायक होगा. श्रेयश अय्यर अच्छा खेलेंगे. केकेआर ने श्रेयश अय्यर को बाहर करके गलत काम किया है.”
एक समर्थक सुशील कुमार चौहान ने कहा, ”मैं आज पंजाब का समर्थन कर रहा हूं, अर्शदीप शानदार गेंदबाजी करेंगे, क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है. मैं श्रेयश अय्यर और अर्शदीप का समर्थन कर रहा हूं.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताजमहल, 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज ⤙
घटिया लोगों की पहचान: ये 5 आदतें बताते हैं इंसान का असली चेहरा ⤙
दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, 'शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है.', पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल ⤙
रोते-रोते बैंक भागी महिला, मैनेजर से बोली- 'मेरे अकाउंट में….', डिटेल देख खिसक गई पैरों तले जमीन, हो गई बेहोश! ⤙
एक कपल का अनोखा सपना: 105 बच्चों के माता-पिता बनने की चाह