नई दिल्ली, 7 मई . पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से एयर स्ट्राइक करने पर दिल्ली भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब दिया है.
बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जिस तरह से आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की थी. इस हमले के बाद से देशभर में गुस्सा था. सभी भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पीएम मोदी ने देश को आश्वस्त किया था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से बढ़कर कड़ी सजा दी जाएगी. हमारी सेना ने जो पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, यह पहलगाम आतंकी हमले का सटीक जवाब है और यह तो अभी बस शुरुआत है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रणनीति तैयार है. आगे भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए. जब भी देश पर कोई विपत्ति आती है तो केंद्र सरकार उससे निपटने के लिए हर पल तैयार रहती है और उसे मात भी देती है.
विपक्ष पर भाजपा विधायक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज विपक्ष भी एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. विपक्ष को सरकार के साथ होना चाहिए. सरकार और विपक्ष एक साथ मिलकर काम करेंगे तो यह देशहित में एक अच्छा संदेश जाएगा.
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने भी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में जय हिंद लिखकर भारतीय सेना को बधाई दी है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बिहार में जमीन का पुराना कागज निकाले ऑनलाइन, ये है पूरा प्रोसेस ˠ
सुप्रिया पाठक ने शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते पर की खुलकर बात
चाचा ने बेरहमी से मासूम भाई- बहन का मर्डर कर निकाल लीं आंखें, और फिर… ˠ
सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ोतरी, बुलेट प्रूफ ग्लास और पुलिस चौकी का निर्माण
हनुमान जी और शनिदेव की रोचक कथा: युद्ध और मित्रता