बीजिंग, 19 मई . चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 19 मई को जारी आंकड़ों से पता चला है कि गत अप्रैल में बड़े बाहरी प्रभाव और घरेलू कठिनाइयों के दबाव के बावजूद चीन का आर्थिक विकास स्थिर बना रहा. इस अप्रैल में चीनी उद्योग का अतिरिक्त मूल्य पिछले साल की समान अवधि से 6.1 प्रतिशत बढ़ा, जिस में साजो-सामान उद्योग और हाई टेक विनिर्माण उद्योग का अतिरिक्त मूल्य अलग-अलग तौर पर 9.8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत बढ़ा.
अप्रैल 2025 में चीन के सेवा उद्योग का उत्पादन सूचकांक गतवर्ष के अप्रैल से छह प्रतिशत बढ़ा. सामाजिक उपभोग वस्तुओं की फुटकर बिक्री की कुल रकम 37 खरब 17 अरब 40 करोड़ युआन रही, जो साल दर साल 5.1 प्रतिशत बढ़ी. साल 2025 की जनवरी से अप्रैल तक किसान परिवारों को छोड़कर अचल संपत्ति में निवेश 147 खरब दो अरब 40 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल से चार प्रतिशत बढ़ा है.
इस अप्रैल में वस्तुओं के आयात-निर्यात की कुल रकम 38 खरब 39 अरब 10 करोड़ युआन रही, जो साल दर साल 5.6 प्रतिशत बढ़ी. इसमें निर्यात 9.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि आयात 0.8 प्रतिशत बढ़ा.
जनवरी 2025 से अप्रैल तक चीनी शहरों और कस्बों में बेरोजगारी की दर 5.2 प्रतिशत रही, जो साल दर साल बराबर थी.
चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि अगले चरण में चीन दृढ़ता से अपने कार्य को बखूबी अंजाम देगा और उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा और रोजगार, उद्यम, बाजार व अनुमान स्थिर करने पर खास जोर लगाएगा ताकि गुणवत्ता विकास और सतत् आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिले.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
You may also like
बरेली में वायरल हुआ अनोखा सीढ़ी का वीडियो: विज्ञान या भूतिया घटना?
IPL 2025 ; हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर लखनऊ को प्लेऑफ की रेस से कर दिया बाहर...
पंजाब पुलिस ने सशस्त्र बलों की संवेदनशील जानकारी आईएसआई को लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया
आगामी आम चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी आवामी लीग : बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त
महाराष्ट्र: छगन भुजबल के मंत्री बनने की संभावना तेज, मंगलवार को हो सकता है शपथ ग्रहण