नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इनमें एक दावा यह है कि भारत का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है। हालांकि अब पाक सेना ने इससे साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के पास भारत का कोई पायलट नहीं है। यह सब सिर्फ सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा है।
सीजफायर के बाद बीती रात को पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पाक फौज की मीडिया विंग के ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जनरल चौधरी से पूछा गया कि क्या भारत का कोई पायलट पाकिस्तान के पास है और अगर हां तो क्या हम उसे भारत को वापस लौटाएंगे? इसके जवाब में जनरल चौधरी ने कहा कि उनका कोई भी पायलट हमारे पास नहीं है।
जनरल चौधरी के अनुसार,
मैं आप सभी को यह साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी पायलट हमारी कस्टडी में नहीं है। यह सब महज सोशल मीडिया की अफवाह है। यह सबकुछ फेक न्यूज और झूठे प्रोपेगेंडा क हिस्सा है, जो पिछले कई दिनों से अलग-अलग लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है।
भारतीय सेना ने भी किया था साफ
बता दें कि बीती शाम भारतीय सेना ने भी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान साफ किया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि, “हमने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हासिल कर लिया है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर वापस लौट आए हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।”
You may also like
पाकिस्तान में बंधक BSF जवान की पत्नी को ममता बनर्जी ने लगाया फोन, रजनी ने सुझाया रिहाई का ये रास्ता
आज बिहपुर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन
Avengers: Doomsday की शूटिंग शुरू, Doctor Doom की भूमिका पर चर्चा
भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में चल रहा यह बड़ा 'खेल', जंगी एप के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ा
Shashi Tharoor Rejects US Claim Of Mediation : भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के दावे को शशि थरूर ने भी नकारा