बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में नो को बाइक सवार दम्पत्ति पर हमला करने वाले बदमाश मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिए गए है। पुलिस को तहरीर देने वाला ही गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला है। वादी गौरव ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी। जिसमे 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है एक फरार है।
बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गौरव जो कि गाजियाबाद निस्तौली का रहने वाला है ने सूचना दी थी कि उसके परिवार पर फायरिंग हुई है। दोघट थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों उसकी पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाकर फरार हो गए है। दोघट पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की तो वादी ही गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला है। गौरव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी नीतू के साथ उसका झगड़ा रहता है। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने तांत्रिक बाबा कैलाश से बात की, तांत्रिक बाबा ने 5 लाख में इसकी सुपारी सोनू पुत्र भानुप्रताप को दे दी। सोनू, देवेंद्र, पंकज, सौरव, व तांत्रिक कैलाश पांचो ने मिलकर गौरव की पत्नी को जान से मारने की योजना बनाई,
हत्या को देना था अंजाम हुई चूक गौरव ने बताया कि योजना के अनुसार देवेंद्र व सौरव पैशन प्रो मोटरसाइकिल से दाहा बरनावा मार्ग मोड़ पर पहुंचे और मेरी गाड़ी में साइड मार दी। गौरव ने गाड़ी से उतरकर उनके साथ झगड़ा सुरू कर दिया, झगड़ा देखकर गौरव की पत्नी नीतू और बेटी आदिरा गाड़ी से उतरे तो दोनों शूटरो ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। बदमाशों की गोली से उसकी पत्नी और बेटी दोनों बच गए।
मुठभेड़ में दो गिरफ्तार दोघट पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है। दो आरोपी देवेन्द्र व सोनू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जिनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। तीन आरोपी गौरव , कैलाश और पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी सौरव फरार है। एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि घटना को अंजाम देने के छह लोगों के नाम सामने आए थे जिनमे 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी सौरव फरार है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
You may also like
अभिनेत्री कादंबरी जटवानी मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी अंजनेयुलु गिरफ्तार
IPL 2025:प्रसिद्ध कृष्षा ने KKR के खिलाफ भी गेंद से किया धमाल,पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर बरकरार
AC से हो रहा है सिरदर्द? जानें 5 आसान बचाव के तरीके!
Enjoy Free Netflix with These Budget Plans from Jio, Airtel, and Vi
शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप, ललितपुर में दर्ज हुआ केस, जानिए पूरा मामला