नर्मदापुरम. पत्नी के फोन पर लगातार आ रहे मिस्ड कॉल से आगबबूला हुए पति ने कुछ ऐसा कर दिया कि एक युवक की जान पर बन आई. गुस्साए इस शख्स ने अपने भाई और सालों के साथ मिलकर मिस्ड कॉल करने वाले युवक के घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
डोलरिया थाना अंतर्गत ग्राम बघवाड़ा निवासी एक विवाहित महिला के मोबाइल पर गांव का एक युवक लगातार मिस्डकॉल कर रहा था. महिला द्वारा जब इस बात की जानकारी पति को दी गई तो गुस्से में आगबबूला हुए पति ने अपने छोटे भाई और दो सालों के साथ मिलकर युवक के घर मे घुसकर प्राणघातक हमला धारदार हथियार से कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए पूरा मामला पुलिस के मुताबिक ग्राम बघवाड़ा निवासी घायल पूज्जी अश्वारे घर के सामने रहने वाली एक विवाहित महिला के मोबाइल पर मिस्डकॉल देकर लगातार उसे परेशान कर रहा था. महिला के पति रामशंकर मालवीय,देवर ओमप्रकाश मालवीय एवं उनके दो साले पूज्जी के घर धारदार हथियार लेकर पहुंचे और पूज्जी पर हमला कर दिया. इस घटना में धारदार हथियार से उसे गंभीर चोट आई, वहीं झगड़े का वीडियो मोहल्ले के लोगो ने मोबाइल से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले में डोलरिया थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया किपुलिस ने महिला के पति रामशंकर मालवीय,देवर ओमप्रकाश मालवीय एवं महिला के दो भाइयों के खिलाफ धारा 307 के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. हमले के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है.
You may also like
आज का अंक ज्योतिष 28 अप्रैल 2025 : सूर्यदेव की कृपा से मूलांक 1 वालों की नेतृत्व क्षमता होगी मजबूत और मूलांक 2 वाले रिश्तों में महसूस करेंगे भावुकता, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
घर में धन वर्षा कराती है, हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जरूर जाने
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर करें साफ मगर कैसे 99% लोग नहीं जानते। जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ⤙
पहलगाम चरमपंथी हमले में शामिल होने के आरोप में सुरक्षाबलों ने गिराए घर, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह ने क्या कहा?
जयपुर में IPL मैच से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बादलाव, जानिए किन रास्तों पर जाने से फंस सकते है आप