UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी. युवक ने चोकू से हमला करके युवती को मौत के घाट उतार दिया. युवक और युवती के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था. युवक का नाम राहुल था. मगर वह मुस्लिम युवती जकरीन के साथ प्रेम के चक्कर में राहुल से मुर्शाद बन गया था और मुस्लिम धर्म भी अपना लिया था.
मगर युवती ने मुर्शाद बने राहुल को छोड़ दूसरे युवक के साथ निकाह कर लिया था. इसको लेकर राहुल काफी गुस्से में था. बता दें कि जैसे ही युवती के परिजनों को बेटी की हत्या की बात पता चली, उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान उन्होंने आरोपी युवक के साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने उसे इतना मारा कि उसकी भी मौत हो गई.
जकरीन ने कर लिया था दूसरे के साथ निकाहये पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली जकरीन का पिछले 2 सालों से राहुल नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि युवती के साथ शादी करने के चक्कर में राहुल ने इस्लाम अपना लिया था और वह मुर्शीद बन गया था. मगर कुछ महीने पहले ही युवती जकरीन की शादी उसके परिवार वालों ने दूसरी जगह करवा दी थी. युवक बाहर नौकरी करता था. ऐसे में वह बांदा आया और उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया.
और कर डाली हत्यायहां दोनों के बीच खूब विवाद हुआ और राहुल से मुर्शीद बने युवक ने चाकू से हमला कर अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. इसी दौरान महिला के परिजनों ने भी युवक को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को अस्पताल पहुंचाया. मगर वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर डीआईजी, एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.
पुलिस ने ये बतायइस पूरे मामले पर बांदा एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया, लड़के ने लड़की की हत्या की थी. फिर लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और वह भी मर गया. दोनों तरफ से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
देखिए ग्राहकों को कैसे चूना लगाते हैं फलवाले, आंखों के सामने ग्राहकों को ऐसे देते हैं धोखा ⑅
यह डॉक्टर नहीं, दरिंदा है! 7 साल लाश को अपनी दुल्हन' बनाकर रखा, रोज करता था घिनौना काम, फिर ⑅
Royal Enfield Himalayan 750 Spotted: First Look at the Powerful New Adventure Tourer
8th Pay Commission Update: महंगाई भत्ते में मामूली बढ़ोतरी, 2026 से लागू होगा नया वेतन ढांचा
नवीन पटनायक नौवीं बार बने बीजेडी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं से क्या कहा?