मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े मैरिज हॉल के सामने से एक दुल्हन का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर लौटी रही थी और उसी दौरान जब वह कार से उतरी तो पीछे से एक कार आकर वहां रूकी।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े मैरिज हॉल के सामने से एक दुल्हन का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर लौटी रही थी और उसी दौरान जब वह कार से उतरी तो पीछे से एक कार आकर वहां रूकी। कार में से एक अज्ञात युवक उतरा और दुल्हन का किडनैप कर उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। आरोप है कि गाड़ी में दो अन्य युवक भी सवार थे।
दुल्हन को किया अगवाजानकारी के अनुसार यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के भोपाल में देर शाम टीटी नगर इलाके का बताई जी रही है। इस मामले में दूल्हे ने बताया कि कार सवार तीन युवक आए और दुल्हन को जबरन कार में बैठाकर ले गए. शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी। रिसेप्शन बुधवार को होना तय था। दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी और उसी दौरान जैसे ही वह अपनी कार से उतरी कि अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गए। दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया- दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है। जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है।
दुल्हन पक्ष का नहीं कोई पताइस मामले में पुलिस का कहना है कि- 32 वर्षीय आशीष रजक बदहवास हालत में बुधवार रात को थाने पहुंचा और बताया कि दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया। दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है। वहीं पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया जाएगा।
टायर पंक्चर कर दिए थेदूल्हे आशीष ने बताया कि- मैरिज हॉल के बाहर से दुल्हन को एक कार सवार कुछ युवक अगवा करके ले गए। उन्होंने मेरी बहन को धक्का किया और पत्नी को कार में बैठाकर ले दूल्हे के परिजन के मुताबिक, मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई। फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे। ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे। दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी।
You may also like
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ι
कैसे हुई पोप की मौत, वेटिकन ने दी ये जानकारी
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ι
पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी डॉक्टर ने लिया खौफनाक फैसला, इंजेक्शन से लिखी दर्दनाक कहानी ι
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ι