नाक का मांस या हड्डी का बढ़ना (Nasal Polyps) एक आम समस्या है जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। इस स्थिति में नाक के अंदर मांस का अधिक बढ़ जाता है या हड्डी बढ़ जाती है। इससे पीड़ित को सांस लेने में कठिनाई, नाक बंद, साइनस इन्फेक्शन और सिरदर्द जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।
नाक का मांस बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं। सर्दियों में यह समस्या बढ़ सकती है। उदहारण के लिए एलर्जी जैसे धूल, धुआं, या पराग कण, साइनस संक्रमण का बार-बार होना, अस्थमा या एलर्जिक राइनाइटिस। कई बार यह समस्या जेनेटिक भी होती है।
नाक का मांस बढ़ने से सांस लेने में परेशानी होती है, सांस लेने पर सांय-सांय की आवाज आती है। आयुर्वेद डॉक्टर इरफान के अनुसार, अगर आपका 10 साल की उम्र से लेकर 70 साल तक किसी भी उम्र में नाक का मांस बढ़ गया है या नाक की हड्डी बढ़ गयी है। नाक का मांस या हड्डी एक ही साइड से बढ़ते हैं और इस वजह से एक तरफ से सांस लेने में कठिनाई होती है।
नाक का मांस या हड्डी बढ़ने के लक्षण
नाक से सांस लेने में कठिनाई सिरदर्द या चेहरे पर दबाव बार-बार साइनस संक्रमण सूंघने की क्षमता का कम होना नाक से आवाज आना या खर्राटे लेना आपको क्या-क्या चाहिए
अर्जुन की छाल 50 ग्राम अश्वगंधा 50 ग्राम नौशादर 20 ग्राम
नाक की बढ़ी हड्डी या मांस का घरेलू इलाज कैसे बनाएं देसी दवाई
अर्जुन की छाल, अश्वगंधा और नौशादर को पीसकर बारीक पाउडर बना लें इस पाउडर को एक डिब्बे के अंदर स्टोर कर लें ध्यान रहे कि इसे हवा और नमी से बचाकर रखें
कैसे करें सेवन
डॉक्टर ने बताया कि इस पाउडर को 2 ग्राम मात्रा में लें सुबह खाली पेट और दो ग्राम शाम को पानी से लें
15 दिन में ठीक हो जाएगा बढ़ा हुआ मांस
डॉक्टर ने बताया कि इस पाउडर का नियमित सेवन करने से मात्र 15 दिन में नाक का बढ़ा हुआ मांस ठीक हो जाएगा। इतना ही नहीं, कुछ ही दिनों के अंदर जो नाक की हड्डी बढ़ी हुई है, वो भी ठीक हो जाएगी।
यह है दुनिया का सबसे ताकतवर फल, एक हफ्ते तक खाने से सभी कमजोरियां हो जाएँगी दूर
यह चीज अस्थमा, दाँत और जोड़ों के दर्द सहित 4 रोगों का है काल, जानें चौंकाने वाले फायदे
दूध के साथ अगर इस चीज को खाएंगे, तो शरीर में कभी भी शारीरिक कमजोरी नहीं आएगी
You may also like
Motorola Razr 60 Ultra With Snapdragon 8 Elite and Moto AI Confirmed for India Launch Soon
Kashmir LOC: पहलगाम हमले के बाद चरम पर भारत-पाकिस्तान तनाव, जानें LOC बनने की कहानी
हमास की कैद से रिहाई, फिर अपने ही घर में इजराइली युवती से रेप, बताई दर्दनाक आपबीती
W,W,W: पैट कमिंस ने बनाया कमाल रिकॉर्ड,IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
बलरामपुर सुशासन तिहार: बाजारपारा में आयोजित होने वाली समाधान शिविर स्थगित