राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक शख्स बैंक में पहुंचा. जहां उसने अपने खाते को चेक करवाया. जब बैलेंस सामने आया तो हर किसी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स दौड़कर बैंक पहुंचता है और कहता है कि जल्दी से मेरे अकाउंट का बैलेंस देखना. जब बैंक स्टाफ अकाउंट खोलता है तो उसमें से सारे पैसे गायब होते हैं. तब वह शख्स बताता है कि मेरे खाते में 19 लाख 60 हजार रुपए थे लेकिन आपके बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर खाते से सारे पैसे निकाल लिए है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में एक निजी बैंक में लिमिट बनाकर स्वर्णकार से 19 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार किया हैं. मामलें के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गुलाराम मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले में अग्रिम अनुसंधान शुरू किया जा सके.
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, 2 को मामला दर्ज करवाते हुए मोखराम ज्वैलर्स के पंकज सोनी ने बताया कि उसकी पुरानी धान मंडी में सुनार की दुकान है. करीब 2 महीने पहले प्रार्थी की दुकान पर राकेश पुनिया निवासी लिखमेवाला आया, जिसने अपने आपको HDFC बैंक शाखा रायसिंहनगर में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत होना बताया और प्रार्थी को बताया कि हमारे बैंक द्वारा हमें दुकानों पर लिमिट का टारगेट दिया हुआ है, अगर आपको अपने कारोबार हेतु रूपयों की आवश्यकता है तो वह अपने बैंक से मेरी फर्म के नाम से दुकान कारोबार लिमिट बनवा सकता है. जिसके बाद पीड़ित ने बैंक से आए शख्स को 6 चेक दे दी.
पीड़ित का कहना है कि बैंक में जांच पड़ताल दौरान मुझे पता चला कि मेरे चैकों के माध्यम से RTGS और NEFT के जरिये राशि अन्य खातों में 6 बार में ट्रान्सफर की गयी है. बैंक खाता से करीब 19 लाख 60 हजार रुपए की राशि अपने परीचितों के खाता में ट्रान्सफर कर दी, जबकि मेरे चैकों के जरिये जिनके खातों में राशि ट्रान्सफर हुई है. पता लगने पर बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.
You may also like
गर्मी से जल्द मिलेगी राहत? जानें कब और कहां बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश का भी अनुमान
विक्की-कैटरी अपने फ्लैट के लिए हर महीने 17 लाख रुपए देंगे
Google Wallet May Soon Let You Add a Card by Simply Tapping It
Tika Ram Jully ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बनाया जा रहा है दबाव
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ⤙