UP News: अमरोहा के कार्तिक अग्रवाल की फोटो देखकर परिवार हैरान और परेशान है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बेटे ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया?
UP News: अमरोहा की हसनपुर तहसील में रहने वाले कपड़ा व्यापारी दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल के एकलौते बेटे कार्तिक अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हैं. फोटो में कार्तिक इस्लाम अपनाते हुए और युवती के साथ निकाह पढ़ता हुआ दिख रहा है.

हैरानी की बात ये है कि युवक के परिवार को इसकी कोई भी जानकारी नहीं थी. मामले का खुलासा परिवार में तब हुआ, जब निकाह पढ़ते हुए कई फोटो परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मिले. बेटे को इस हाल में देख परिवार वाले सन्न रह गए. बताया जा रहा है कि कार्तिक का पिछले कुछ सालों से एक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध था. अब कार्तिक ने हैदराबाद जाकर उसके साथ निकाह पढ़ लिया और अपना धर्म परिवर्तन करके इस्लाम भी अपना लिया.
परिवार रहा है हिंदू संगठनों मेंहैरानी की बात ये भी है कि कार्तिक अग्रवाल जिस परिवार से संबध रखता है, वह पूरा परिवार हिंदू संगठनों में काफी सक्रिय है. युवक के दादा अपने समय में क्षेत्र के बड़े हिंदूवादी चेहरे थे. युवक के ताऊ हिंदूवादी संगठनों में पदाधिकारी हैं. युवक के परिवार का जुड़ाव राम जन्मभूमि आंदोलन से भी काफी रहा है. ऐसे में बेटे की इस हरकत ने परिवार को हिला कर रख दिया है.
मां-बाप ने लगाए हैं बहू पर आरोपकार्तिक के माता-पिता दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने अपनी बहू पर ही आरोप लगाया है. माता-पिता का आरोप है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे को लव जिहाद में फंसाया है. लव जिहाद में फंसाकर ही उसने निकाह किया है. फिलहाल परिवार बेटे को बचाए जाने और उसे वापस लाने की गुहार लगा रहा है. परिवार ने तहसील दिवस पर जाकर अधिकारियों से मुलाकात करके मामले की शिकायत की है.
You may also like
अब ख़ुशी के पल नज़दीक आज रात 12 बजे से संकटमोचन इन राशियों के सभी संकटो का कर देंगे विनाश…
बलरामपुर में चाचा द्वारा 12 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म का मामला
हाईकोर्ट का विवादास्पद फैसला: पत्नी की मौत के मामले में पति को बरी किया गया
शादी के बाद पत्नी का ये रुप देखकर बढ़ गई पति और ससुर की टेंशन, जान बचाने थाने भागे ι
फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ι