नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर ट्रेड करता नज़र आ रहा है. वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी तेज़ी देखने को मिल रही है. सोमवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयरों में 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.ख़बर लिखे जाने तक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर 7.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 413 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. तो भारत पेट्रोलिय कॉरपोरेशन के शेयर 4.58 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 325 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. साथ ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भी 4 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 148 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. क्या है कारण?इसकी मुख्य वजह यह है कि कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट देखी जा रही है, जिसका फायदा इन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर को मिल रहा है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड 3.33 प्रतिशत गिरकर 59.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, तो यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी 3.60 प्रतिशत गिरकर 56.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.ऑर्गनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंटरीज (ओपीईसी) द्वारा लगातार दूसरे महीने ऑयल के प्रॉडक्शन बढ़ाने के फ़ैसले के बाद, सोमवार को खुलते ही दोनों कच्चे तेल के बेंचमार्क 9 अप्रैल के बाद के अपने लोएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं. जून में ऑयल प्रॉडक्शन 4,11,000 बैरल प्रति दिन तक बढ़ गया.रॉयटर्स के मुताबिक, ऑठ सदस्यों द्वारा जून में की गई बढ़ोतरी से अप्रैल,मई और जून के लिए टोटल कंबाइंड आउटपुट 9,60,000 बैरल प्रति दिन हो जाएगी. यह संख्या 2022 से लागू किए गए 2.2 मिलियन बैरल प्रति दिन उत्पादन कटौती के 44 प्रतिशत को प्रभावी रूप से उलट देगी.सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि अगर ओपीईसी के सदस्य देश अपने उत्पादन कोटा के अनुपालन में सुधार करने में नाकामयाब रहते हैं, तो ओपीईसी अक्टूबर के आख़िर तक अपने वॉलंटरी प्रॉडक्शन कटौती को पूरी तरह से पलट सकता है. वहीं सऊदी अरब कथित तौर पर इराक और कजाकिस्तान को उनके लगातार गैर-अनुपालन के लिए दंडित करने के लिए कटौती को तेज़ी से वापस लेने पर ज़ोर दे रहा है. मिडल ईस्ट में टेंशनसाथ ही, मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है. इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसराइल के मुख्य हवाई अड्डे के पास तेहरान समर्थित हूथी ग्रुप द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद ईरान के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है.
You may also like
Video: भारी बारिश के बाद मसूरी के लोकप्रिय केम्प्टी फ़ॉल्स ने धारण कर लिया उग्र रूप, वीडियो हो रहा वायरल
पति को था अपनी ही पत्नी के 'कपड़े पहनने' का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो 〥
चेन स्नैचर्स का रांची पुलिस ने जारी किया पोस्टर, आम लोगों से सूचना देने की अपील
महिला महा जनसुनवाई की शुरुआत, अगले पांच दिनों में 1100 से अधिक मामलों का होगा समाधान
Agra: आगरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना, कृत्रिम अंग और उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू